Ladki Ko Set Kaise Kare – हेलो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी पोस्ट में जहां हम आपको बताएंगे की लड़की को सेट कैसे करें या लड़की से सेटिंग करने का तरीका कौन सा होता है जिससे सिंगल लड़के लड़कियों को आसानी से सेट कर सकते हैं
अगर आप आज भी सिंगल है और आपके मन में ये सवाल आता है कि लड़की सेट कैसे होती हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत काम आने वाला है या यह कहें यह पोस्ट आपके लिए बेस्ट है क्योंकि यहां आप जानेंगे लड़की से सेटिंग करने के तरीके
Ladki Ko Set Kaise Kare
दोस्तों वैसे तो लड़की को सेट करना या लड़की से सेटिंग करना थोड़ा सा मुश्किल काम है क्योंकि लड़कों को क्लीयरली यह नहीं पता होता कि आखिर ऐसा क्या करें जिससे लड़की आसानी से सेट हो जाए तो दोस्तों बता दें कि किसी भी लड़की को सेट करने से पहले लड़की को अपनी तरफ थोड़ा अट्रैक्ट करना पड़ता है
या कुछ ऐसा करना पड़ता है जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए और लड़की का ध्यान अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए उसको इंप्रेस करने के लिए काम आ सकती हैं आप की खूबियां वह खूबियां जो आपके अंदर मौजूद हैं
और अगर आपके अंदर क्वालिटीज मौजूद नहीं है तो आप हमारी बताई हुई टिप्स का जेनुइन तरीके से इस्तेमाल कर के आप लड़की को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं अगर आपने अपनी क्वालिटीज से अपनी खूबियों से लड़की को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लिया तो दोस्तों समझ लीजिए लड़की आप से सेट हो गई है
Ladki Se Setting Karne Ka Tarika | लड़की को सेट कैसे करें
तो चलिए जानते हैं ( Ladki Se Setting Kaise Karen ) लड़की से सेटिंग कैसे करें या लड़की को सेट करने का तरीका क्या है जिससे लड़के आसानी से लड़की को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर उसे पटा सकते हैं
1. मजेदार बात करें
दोस्तों अगर आप सिंगल है और आपने ठान ली है कि आपको लड़की सेट करनी है तो सबसे सीधा और सरल तरीका है लड़की से मजेदार बातें करना
दोस्तों यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लड़की से बात कर सकते हैं उसके साथ टाइम बिता सकते हैं क्योंकि अगर लड़की को आपकी बातों में इंटरेस्ट आने लगा तो समझिए लड़की आप से जल्द ही सेट हो जाएगी
क्योंकि लड़कियां टाइम उस इंसान के साथ बिताना पसंद करती हैं जिस से ज्यादा से ज्यादा बात करना पसंद करते हैं मजेदार बात करना एक ऐसा जरिया हो सकता है
आप दोनों के बीच का जो आपकी दूरियों को नज़दीकियों में बदल सकता है तो इससे आप लड़की को आसानी से सेट कर सकते हैं
2. लड़की के बारे में बात करें
दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखना अगर आप लड़की को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं या इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो उस वक्त सबसे अच्छा तरीका है सिर्फ लड़की के बारे में बात करना
शायद आप नहीं जानते हैं की लड़कियां सबसे ज्यादा ऐसे टॉपिक पर बातें करना पसंद करती हैं और सुनना पसंद करती हैं जब उनके बारे में बात की जाए या उनके बारे में बात हो रही हो तो लड़कियों को बहुत अच्छा लगता हैं इसलिए लड़की से इस टॉपिक पर बात जरूर करें
इस तरीके से ना सिर्फ आप लड़की की नजरों में अपना नंबर बनाएंगे बल्कि लड़की को अपनी तरफ Attract कर लेंगे इससे आप लड़की जल्दी सेट हो जाएगी
क्योंकि यह तरीका सबसे बेस्ट तरीका है लड़की को करीब लाने का और उसे अपनी बातों से इंप्रेस करने का तो दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल करके आप लड़की को आसानी से सेट कर सकते हैं
3. स्टाइलिस्ट बने
लड़की को सेट करने के लिए आप और आपका स्टाइल दोनों ही बहुत मैटर करता है क्योंकि कोई भी लड़की ऐसे लड़के से सेट नहीं होना चाहेगी जो दिखने में स्टाइलिश ना हो या यह कहें जो लड़का बिल्कुल सीधा सादा सिंपल हो ऐसे लड़के को लड़की अपना बॉयफ्रेंड बनाना पसंद नहीं करेगी
इसीलिए आपका स्टाइल बहुत मैटर करता है इस के लिए आपको अपने ऊपर पर ध्यान देना होगा और अपने आप को थोड़ा स्टाइलिस्ट बनाना होगा जिससे लड़की के सामने हैंडसम दिखें
अपने आप को स्टाइलिस्ट बनाने के लिए कई चीजें मैटर करती हैं कि आप किस तरीके के कपड़े पहनते हैं कैसा हेयर स्टाइल रखते हैं आप के बात करने का तरीका कैसा है
आपके चलने का तरीका कैसा है यह सब बातें आपको स्टाइलिस्ट और अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरुरी हैं
अगर आप बिल्कुल सिंपल कपड़े पहनते हैं या बेकार सा हेयर स्टाइल रखते हैं या फिर आप के बात करने का तरीका अजीब सा है तो आप अपने ऊपर ध्यान दें
इसके लिए आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं और अपने आप को स्टाइलिश बना सकते हैं स्टाइलिस्ट बनने के बाद आप लड़की को आसानी से सेट कर सकते हैं
Also Read This – Ladki Ko Fida Kaise Kare | लड़की को फिदा करने के 10 तरीके
Also Read This – Ladki Bhav Na De To Kya Kare | भाव खाने वाली लड़की को कैसे पटाए
4. टैलेंटेड पर्सन बने
ज्यादातर लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो माइंडेड होते हैं या काफी टैलेंटेड होते हैं अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों से जल्दी इंप्रेस हो जाती हैं जो काफी टैलेंटेड होते हैं या जिनकी जनरल नॉलेज काफी अच्छी होती है
इसीलिए जितना हो सके आप अपनी जनरल नॉलेज को अच्छा रखे और अगर आप में कोई खासियत है या कोई खूबी है तो लड़की के सामने अपने उस टैलेंट को जरूर दिखाएं या अपनी खासियत को लड़की के सामने जरूर जाहिर करें ताकि लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए
शायद आपको मालूम ना हो ज्यादातर लड़कियां लड़कों के टैलेंट पर भी मर मिटती हैं इसलिए जितना हो सके टैलेंटेड पर्सन बने और साथ ही इस बात का ध्यान रहे की लड़की के सामने अच्छी और रोमांचक बातें करें कोशिश करें बेकार की और फालतू की बातों से दूर रहें
5. इमोशंस की कदर करें
दोस्तों अगर आप लड़की से सेटिंग करना चाहते हैं तो आपको लड़की की फिलिंग्स की कदर करनी होगी उसकी फिलिंग्स को समझना होगा क्योंकि लड़कियां ज्यादा इमोशनल होती हैं और कई बार छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाती हैं इसलिए आपको लड़की के इमोशंस की वैल्यू करनी है
अगर आप लड़की से इमोशनली कनेक्ट हो जाते हैं तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट होगा लड़की को आसानी से सेट करने का या लड़की से सेटिंग करने का
लड़कियों को ऐसे लड़के भाते हैं जो उनकी फीलिंग की कदर करें उनके इमोशन को समझें दिल से फील करें अगर आप लड़की की नजरों में एक ऐसे इंसान बन जाते हैं जो लड़की के इमोशन को समझें उसकी फीलिंग को महसूस करें तो समझ लीजिए आप से लड़की सेट हो गई है
6. तारीफ करना
लड़कियां सबसे ज्यादा खुश तब होती हैं जब उनकी कोई दिल से तारीफ करता है और अपनी तारीफ सुनकर लड़कियां सामने वाले इंसान में कहीं ना कहीं इंटरेस्ट दिखाती हैं
जिसे आप सेट करना चाहते हैं दोस्तों आपको उस लड़की की तारीफ कुछ खास तरीके से करनी है जिसे सुनकर उसे ना सिर्फ अच्छा लगे बल्कि आपकी तरफ एक अलग अट्रैक्शन महसूस करें
इसके लिए आपको लड़की की जेनुइन और यूनिक तारीफ करनी है लड़की के बालों की लड़की के ड्रेस की तो हर कोई तारीफ करता है
लेकिन आपको लड़की के टैलेंट की उसके खासियत की तारीफ करनी है जिसे सुनकर लड़की को एहसास हो कि आप उसके टैलेंट की कदर करते हैं उसके टैलेंट को महसूस करते हैं इंपॉर्टेंट देते हैं
7. स्पेशल डे पर बुलाना
आप लड़की को सेट करने के लिए अपने किसी खास स्पेशल डे पर बुला सकते हैं या अपने जन्मदिन पर बुला सकते हैं और उसको थोड़ा स्पेशल फील करा सकते हैं जैसे कि आप लड़की से कह सकते हैं कि मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रहा था
अगर तुम नहीं आती तो मैं केक नहीं काटता ऐसा कह कर आप लड़की को स्पेशल फील करा सकते हैं लड़की को यह सुनकर स्पेशल फील होगा कि आप उसको इंपॉर्टेंट देते हैं
8. कॉमेडी करना
दोस्तों अगर आपको लड़की से सेटिंग करनी है तो आपको थोड़ा बहुत कॉमेडियन बनना पड़ेगा या कॉमेडी करनी होगी दोस्तों यह एक ऐसा टैलेंट होता है जिससे लड़की आसानी से सेट हो जाएगी
लड़की को ऐसे लड़के की दोस्ती पसंद आती है जो लड़की को हंसाता हो या लड़की ऐसे लड़के की कंपनी पसंद करती है जो हंसता हो और सब को हंसाता हो | यह लड़की से सेटिंग करने का तरीका ( Ladki Se Setting Karne Ka Tarika ) बहुत ही कारगर है
Also Read This – Kaise Pata Kare Ladki Single Hai Ya Nahi | लड़की का बॉयफ्रेंड है या नहीं
Also Read This – Ladki Ko Impress Karne Wale Question | लड़की से क्या सवाल करें
9. लड़की की पसंद जाने
अगर आपको इंतजार है लड़की से सेटिंग करने का तो आप इंतजार छोड़ कर उसकी पसंद नापसंद जाने क्योंकि यह एक अच्छा तरीका है लड़की के दिल में अपने लिए जगह बनाने का उसको अपनी तरफ अट्रैक्ट करने का
दोस्तों आप लड़की की पसंद नापसंद जानकर लड़की को सेट करने में काफी हद तक सफल हो सकते हैं तो अगर आप सोच रहे हैं कि लड़की को सेट कैसे करें तो बिना सोचे समझे लड़की की पसंद नापसंद जरूर जानने की कोशिश करें
10. लड़की के लिए समय निकाले
अगर आप किसी लड़की को सेट करना चाहते है तो आपको उस लड़की के लिए टाइम जरूर निकलना चाहिए ताकि आप उस लड़की के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाएं
क्योंकि जितना ज्यादा आप दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिताएंगें उतना ज्यादा आप दोनों एक दूसरे को समझ पाएंगें |
और जब आप एक दूसरे को समझेंगें तो ही आप दोनों के बीच प्यार होने की सम्भावना बढ़ जाएगी यह लड़की को सेट करने का तरीका काफी अच्छा है और कामयाब भी
Ladki Set Karne Ka Formula Aur Upay – लड़की से सेटिंग कैसे होती हैं
- इंटरेस्टिंग बातें करना
- लड़की के टॉपिक पर बात करना
- स्टाइलिश होना
- लड़की के लिए समय निकाले
- माइंडेड बने
- इमोशंस को समझें
- लड़की की तारीफ करते रहे
- लड़की को स्पेशल दिखाएं
- हंसी मजाक करते रहें
- लड़की की पसंद को समझें
इन सभी तरीकों से आप किसी भी लड़की को सेट कर सकते हैं और लड़कियों से सेटिंग करने के लिए बहुत ही कारगर हैं
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको यह पोस्ट पढ़कर पता चल गया होगा कि लड़की को सेट कैसे करें और अगर आपको लड़की से सेटिंग करने के तरीके पसंद आये हो तो दूसरों के साथ जरूर शेयर करें | और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम जल्द ही जवाब देंगें