Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye | Apni Friend Ko GF Banane Ka Tarika

आज हम बात करेंगें की अपनी Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye या अपनी फ्रेंड को गर्लफ्रेंड कैसे बनायें ( Apni Best Friend Ko GF Kaise Banaye )| यह बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है जो की बहुत से लड़के इस चीज से परेशान हैं क्योंकि वो अपनी ही बेस्ट फ्रेंड से प्यार करने लगें है और अपनी दोस्त के लिए फीलिंग्स बदल गई है

Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye

लड़कों की अपनी बेस्ट फ्रेंड को लेकर फीलिंग्स बदल चुकी है और लड़कों की फीलिंग्स बदलने के बाद लड़को के मन में कई तरह के सवाल आते है जैसेकि

क्या दोस्ती में प्यार हो सकता है?
दोस्ती को रिश्ते में कैसे बदलते हैं?
अपने बेस्ट फ्रेंड को कैसे पटाए?
Apni Friend Ko Kaise Impress Kare

अपनी दोस्त को लेकर फीलिंग्स बदलने के बाद लड़के इन सभी सवालों से परेशान होते है | तो आज आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी क्योकि

Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अपने दोस्त को गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं या अपनी दोस्त से प्यार का इजहार कैसे करें हमारी बताई हुई टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी दोस्त को गर्लफ्रेंड बना सकते हैं और अपनी फ्रेंड को पटाने के तरीके जान सकते हैं

दोस्तों कई बार लड़कों के सामने ऐसी कंडीशन आ जाती है जिसमें उन्हें अपनी दोस्त से प्यार हो जाता है और अपनी दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं

पर इस बात से भी डरते हैं कि अपने प्यार के इजहार से कहीं अपनी दोस्त को खो ना दें जिस वजह से लड़के अपने दिल की बात अपने दिल में रखते हैं

Friend Ko GF Banane Ka Tarika | Dosti Ko Pyar Me Kaise Badle

अगर आपको अपनी दोस्त से प्यार हो गया है और आप चाहते हैं आपकी दोस्त आपकी गर्लफ्रेंड बन जाए उसके लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे आपकी दोस्त का नजरिया आपके लिए बदल जाए

और लड़की के मन में भी आपके लिए फिलिंग्स आने लगे इसके लिए आप हमारी बताई हुई टिप्स को फॉलो करके अपनी दोस्त को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं

1. दोस्त से बढ़कर समझे

अपनी दोस्त को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए और अपनी लाइफ में शामिल करने के लिए जरूरी है आप लड़की को इस चीज का एहसास दिलाएं की वह आपकी सिर्फ एक दोस्त नहीं है ( Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye )

अपनी दोस्त पर अपना हक जता कर आप लड़की को इस चीज का एहसास दिला सकते हैं कि आप उसे दोस्त से बढ़कर समझते हैं और आपके दिल में लड़की की दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं है बल्कि दोस्ती से कहीं ज्यादा है

अपनी दोस्ती पर हक जता कर आप लड़की को महसूस करा सकते हैं कि आपके मन में लड़की के लिए कुछ और चल रहा है और वह आपके लिए दूसरे दोस्तों की तरह नहीं है और वह आपके लिए सबसे बढ़कर है

2. इच्छा जानने की कोशिश करें

अगर आपको अपनी दोस्त से प्यार हो गया है और आप चाहते हैं कि वह भी आप से प्यार करें आपकी गर्लफ्रेंड बन जाए तो सबसे पहले अपनी दोस्त की इच्छा जान ने की कोशिश करें

Apni Best Friend Ko GF Kaise Banaye
Apni Best Friend Ko GF Kaise Banaye

उसके बाद ही अपना अगला कदम उठाएं, अगर लड़की की बातों से या लड़की के हाव भाव से आपको यह महसूस होता है कि लड़की भी आपको दोस्त से ज्यादा समझती है और आपको ज्यादा इंपॉर्टेंस देती है तो ऐसे में आपकी बात बनने के ज्यादा चांस है ( Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye )

पर अगर आपको लड़की की तरफ से ऐसे कुछ हिंट नहीं मिलते हैं तब आप बहुत सब्र के साथ लड़की के दिल तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करें और कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से लड़की की मर्जी जाने की कोशिश करें

3. थोड़ा बहुत फ्लर्ट करें

अपनी दोस्त से थोड़ी फ्लर्टिंग टाइप की बातें करें अगर आपकी दोस्त आपकी बातों का पॉजिटिव रिस्पांस देती है तो आपके पास एक अच्छा चांस है जिससे आप अपनी दोस्ती को प्यार में बदल सकते हैं

Apni Dost Ko Kaise Pataye

अगर आपकी दोस्त आपके फ्लर्ट करने का बुरा नहीं मानती है और कहीं ना कहीं आपके फ्लर्ट करने पर वह भी वैसा ही जवाब देती है तो आपके पास मौका है उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाने का और अपनी लाइफ में शामिल करने का

तो आप थोड़ी बहुत फ्लर्टिंग करके भी जान सकते हैं कि आपकी दोस्त के मन में क्या चल रहा है और आपके प्रपोज करने पर उसका रिप्लाई कैसा होगा

4. बॉयफ्रेंड की तरह बिहेव करें

अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो जब भी आप अपनी दोस्त के साथ हो तब अपना बर्ताव एक बॉयफ्रेंड की तरह रखें,

Apni Dost Ko Kaise Pataye

अपने बर्ताव को कुछ इस तरीके से रखें जैसे आप उसके लिए बहुत ज्यादा पोस्सेस्सिवे है उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं उसके आपके पास ना होने से आपको बहुत फर्क पड़ता है

इस तरह बिहेव करके आप अपनी दोस्त को अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं और उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं

5. खास फील करवाएं

अपनी दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए आप उसे बाहर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं एक ऐसी जगह जो लड़की को बहुत पसंद हो आप लड़की को गिफ्ट्स दे सकते हैं गिफ्ट में आप ऐसी चीजें दें जो लड़की के दिल के बेहद करीब हो

आप लड़की के लिए कुछ ऐसी चीजें कर सकते हैं जो आपकी दोस्ती से बढ़कर हो जिसे देखकर लड़की का नजरिया आपके लिए और आपकी दोस्ती के लिए बदल जाए

6. लड़की के परिवार की रिस्पेक्ट करें

अगर आपका लड़की के परिवार से अच्छा कनेक्शन है तो आप इस मौके का यूज करके भी आप लड़की को एहसास करा सकते हैं की लड़की आपके लिए दोस्त से बढ़कर है ( Friend Ko GF Banane Ke Tips )

आप जब भी लड़की के घर जाए तो लड़की के माता-पिता और उसके परिवार वालों की रिस्पेक्ट करें और उनका आदर करें, जब भी आप लड़की से मिलने उसके घर जाए तो कोशिश करें ऐसे समय पर जाएं जब घर में सब मौजूद हो

ऐसा करने से आप लड़की के माता-पिता की नजरों में हमेशा अच्छे बने रहेंगे और आपकी दोस्त भी आपके लिए हमेशा अच्छा सोचेगी

7. रोमांटिक डेट पर ले जाएं

आप चाहते हैं कि आपकी दोस्त आप से प्यार करें इसके लिए आप अपनी दोस्त को रोमांटिक डेट पर ले जा सकते हैं वहां पर आप लड़की को दिल छू जाने वाले सरप्राइज दे सकते हैं

Dosti Ko Pyar Me Kaise Badle

आप लड़की को लंच डेट या डिनर डेट पर ले जाएं साथ ही आप लड़की के लिए रोमांटिक सॉन्ग डेडीकेट करवा सकते हैं जिससे दिल की बात कहना आपके लिए और आसान हो जाए इस तरह से आप अपनी दोस्त को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं

8. पेशेंस रखें

अगर आप अपनी दोस्त को गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हर काम सोच समझ कर और सब्र के साथ करना होगा क्योंकि यह जरूरी नहीं होता की सामने वाला इंसान एकदम से वही सोचने लगे जैसा आप उसके लिए सोचते हैं ( Best Friend Ko GF Kaise Banaye )

दिल के मामले में पेशेंस रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपको अपनी दोस्त को अपने प्यार का एहसास दिलाना है जो कि कहीं ना कहीं एक मुश्किल काम है क्योंकि आप नहीं जानते हैं की लड़की के मन में आपके लिए वही फीलिंग आएंगी या नहीं आएंगी

अगर आप लड़की को अपने दिल का हाल हड़बड़ी में बताएंगे या किसी तरीके की जल्दबाजी दिखाएंगे तो लड़की आपके प्यार को नहीं समझ पाएगी और अगर आप सब्र के साथ आराम से अपने प्यार का एहसास लड़की को दिलाएंगे तो लड़की आपके प्यार को जरूर एक्सेप्ट करेगी

Also Read This – Ladki Ko Line Kaise Mare | लड़की को लाइन मारने के 10 तरीके
Also Read This – Ladki Ko Patane Ka Tarika 15+ | लड़कियों को कैसे पटाना चाहिए

9. स्पेशल तरीके से प्रपोज करें

अपनी दोस्त को अपनी लाइफ में शामिल करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए आप लड़की को खास तरीके से प्रपोज करें, अगर आप अच्छे से जानते हैं कि लड़की को क्या-क्या और कैसी चीजें पसंद है तो आप उसकी पसंद का ख्याल रखते हुए स्पेशल अंदाज से लड़की को प्रपोज करें ( Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye )

अपने दोस्त को ऐसी जगह प्रपोज करें जो लड़की को बेहद पसंद हो आप उस जगह को अच्छे से डेकोरेट कर सकते है और उस डेकोरेशन में आप अपनी और अपनी दोस्त की मेमोरीज का अच्छा यूज कर सकते हैं

अपनी पुरानी और अच्छी मेमोरी से लड़की को अपने बीते हुए पल याद दिला कर लड़की दिल में अपनी जगह बना सकते हैं अपने नए अंदाज में जितना हो सके लड़की को साथ बिताए हुए अच्छे पलो की याद दिलाएं

Best Friend Ko Girlfriend Kaise Banaye | Apni Friend Ko Propose Kaise Kare?

  • लड़की की मर्जी जाने
  • लड़की से फ्लर्टिंग करें
  • बॉयफ्रेंड की तरह ट्रीट करना
  • स्पेशल जताना
  • फैमिली की रिस्पेक्ट करना
  • रोमांटिक चीजें करना
  • एक्सप्रेशन से प्यार महसूस कराना
  • अपने ऊपर सब्र रखें
  • प्रपोज के लिए रोमांटिक तरीका अपनाएं

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी बेस्ट फ्रेंड और दोस्त को गर्लफ्रेंड बना सकते हैं

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ की आपको पता चल गया होगा की दोस्त को गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं ( Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye ) और अपनी फ्रेंड को गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें

मेरा नाम Poonam Pal हैं और मैंने ह्यूमन साइकोलॉजी ऑफ़ रिलेशनशिप की पढ़ाई की है मैं दिल्ली, इंडिया से हूँ यह ब्लॉग मैंने आप लोगो की मदद करने के लिए बनाया हैं मैं यहाँ पर रिलेशनशिप और हेअल्थी लव लाइफ के बारे में सरल शब्दों में बताती हूँ अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जवाब जरूर देने की कोशिश करुँगी

Leave a Comment