Facebook Par Ladki Kaise Pataye | फेसबुक पर लड़की को कैसे पटाए

Facebook Par Ladki Kaise Pataye – लड़के कई बार कोशिश करते हैं फेसबुक पर लड़की को पटाने की लेकिन लड़के इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैं

ऐसे में लड़कों के माइंड में कई बार आता है कि फेसबुक पर लड़की को कैसे पटाए या फेसबुक पर लड़की को फ्रेंड कैसे बनाये

facebook par ladki kaise pataye

दोस्तों आज के टाइम में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है और जिसको देखो आजकल सोशल मीडिया पर मौजूद होता है ऐसे में बहुत से लड़के सोशल मीडिया पर मौजूद लड़कियों से फ्रेंडशिप करना चाहते हैं या लड़की पटाना चाहते हैं

Facebook Par Ladki Kaise Pataye

ऐसे में लड़कों के माइंड में यह सवाल अक्सर घूमता रहता है कि फेसबुक पर लड़की को इम्प्रेस कैसे करें क्योंकि लड़के फेसबुक पर लड़की को पटाने के टिप्स अपनाते हैं अक्सर लड़के उन में कामयाब नहीं हो पाते है

क्योंकि लड़के यह नहीं जानते हैं कि सोशल मीडिया पर मौजूद लड़कियां लड़कों से फ्रेंडशिप करने से पहले कुछ चीजों को नोटिस करती है या देखती है उसके बाद ही फेसबुक पर मौजूद लड़कियां लड़कों से फ्रेंडशिप करती हैं

अर्थात सोशल मीडिया पर मौजूद लड़कियां लड़कों की बहुत सी बातों को गहराई से नोट करती हैं और उसके बाद ही फ्रेंडशिप करने के लिए हां करती हैं

FB Par Ladki Ko Impress Kaise Kare – फेसबुक पर लड़की को कैसे पटाते हैं

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनको फॉलो करके आप आसानी से फेसबुक पर लड़की पटा सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक पर लड़की पटाने के तरीके

1. स्टाइलिस्ट प्रोफाइल पिक्चर लगाएं

दोस्तों अगर आप फेसबुक पर लड़की को पटाना चाहते हैं या सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं या यह कहें आपकी प्रोफाइल पिक्चर अट्रैक्टिव होनी चाहिए स्टाइलिस्ट होनी चाहिए

ताकी लड़की आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख कर इंप्रेस हो जाए क्योंकि जिस लड़की को आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे तो वह लड़की सबसे पहले आपकी प्रोफाइल पिक्चर चेक करेगी

अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर या कवर पिक्चर अच्छी नहीं है अट्रैक्टिव नहीं है तो यह एक बड़ा रीजन होता है जिसकी वजह से लड़की आपको भाव नहीं देती है

इसीलिए आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर और कवर पिक्चर ऐसी लगाएं जो दिखने में बेहद अट्रैक्टिव हो स्टाइलिस्ट हो और क्लीन हो ध्यान रहे फोटो दिखने में ब्लर या धुंधली ना हो

पिक्चर ऐसी होनी चाहिए जिसमें आप साफ दिखते हैं इससे आप लड़की को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं यह तरीका फेसबुक पर लड़की पटाने में आपकी काफी मदद करेगा

2. पहला मैसेज सोच समझ कर करें

फेसबुक पर लड़की पटाने के लिए आपको इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की लड़की को पहला मैसेज करते समय कभी भी Hi या Hello जैसे शब्द का इस्तेमाल ना करें | लड़की आपके इस मैसेज को इग्नोर कर सकती हैं

facebook par ladki ko impress karne ke tarike

क्योंकि लड़के लड़कियों को फेसबुक पर हर रोज कम से कम 10 Hi और Hello के मैसेज करते हैं जिन्हें लड़कियां ज्यादातर नजरअंदाज कर देती हैं

अब आप सोच रहें होंगें की फेसबुक पर लड़की को पहला मैसेज क्या करें ?

इसके लिए आपको लड़की को पहला मैसेज कुछ अलग और नया मैसेज करें जिससे लड़की आपको नजरअंदाज नहीं करेगी | और लड़की के आपको रिप्लाई करने के चांस बढ़ जाएंगे

Example –

लड़की के फ्रेंडलिस्ट में से किसी लड़के या लड़की के बारे में कोई बात पूछ सकते है जैसे की
क्या तुम उस लड़की या लड़के को पहचानती हैं ?

लड़की आपको हाँ या नहीं में जवाब जरूर देगी उसके बाद आपकी और लड़की की बातें शुरू हो जाएगी

Also Read This – Ladki Ko Fida Kaise Kare | लड़की को फिदा करने के 10 तरीके
Also Read This – Ladki Ko Pyar Me Pagal Karne Ka Tarika | लड़की को प्यार में पागल कैसे करें

3. प्रोफाइल को साफ़ सुथरा रखें

अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी चीजें मौजूद है जो दिखने में अच्छी नहीं है या बेतुकी है तो आप उन चीज़ों को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दीजिए क्योंकि अक्सर ऐसी चीजें लड़कियों पर लड़कों की गलत छाप छोड़ती है

और जिसकी वजह से लड़कियां लड़के में इंटरेस्ट नहीं लेती है या बात नहीं करती है इसलिए अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई खराब फोटो मौजूद है

या कोई ऐसी पोस्ट मौजूद है जो दिखने में अच्छी नहीं है या जिसकी मीनिंग अच्छी नहीं है तो ऐसी चीजें को हटा दीजिए

अपने फेसबुक अकाउंट पर अच्छी पोस्ट रखें ताकि आपकी प्रोफाइल देख कर लड़की आपके बारे में पॉजिटिव सोचे

4. अच्छे स्टेटस लगाएं

अपने फेसबुक अकाउंट पर अच्छे स्टेटस लगाएं या ऐसी चीजें शेयर करें जिनकी मीनिंग अच्छी हो या फिर हार्ट टचिंग स्टोरीज लगा सकते हैं

क्योंकि इस चीज से आपकी थिंकिंग का पता चलता है कि आप किस तरह की थिंकिंग रखते हैं कैसी सोच रखते हैं और यह चीज मायने रखती हैं कि आप स्टेटस पर लगाते क्या है इसलिए इस चीज का ध्यान रखते हुए स्टेटस लगाएं

5. अच्छी चीजें पोस्ट करें

अपने फेसबुक अकाउंट पर यदि आप कुछ पोस्ट करना चाहते हैं तो ऐसी चीजें पोस्ट कीजिए जो पढ़ने या सुनने में काफी इंटरेस्टिंग हो

fb par ladki patane ke tarike

जैसे कि आप अपने प्रोफाइल पर हार्ट टचिंग शायरी पोस्ट कर सकते हैं या फिर कुछ ऐसी लाइनें पोस्ट कर सकते हैं जिनकी मीनिंग अच्छी हो इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल पर जोक्स भी पोस्ट कर सकते हैं ताकि पढ़ने में मजेदार लगे

6. मीनिंग फुल कमेंट करना

अगर आप फेसबुक पर लड़की पटाना चाहते हैं तो आपको इस चीज का ध्यान रखना है कि जब भी आप किसी को कमेंट करते हैं तो कमेंट ऐसा होना चाहिए जिसकी अच्छी मीनिंग अच्छी हो

आप लड़की को कमेंट करते टाइम लड़की की तारीफ कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना हमेशा से ही अच्छा लगता है

लड़की को कमेंट में की गई तारीफ और लोगों से अलग होनी चाहिए जिससे लड़की को स्पेशल फील हो और लड़की आपको नोटिस करने लगें

और खासकर जिस लड़की को पटाना चाहते हैं पसंद करते हैं अगर आप उसे कमेंट कर रहे हैं तो कमेंट ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़कर लड़की को अच्छा लगे और हो सकता है इस तरह से आपके बातचीत की एक अच्छी शुरुआत हो सकती हैं

अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों में इंटरेस्ट दिखाती हैं जो अच्छे कमेंट करता हो और अच्छी बातें करता हो

7. जेंटलमैन दिखें

सोशल मीडिया पर लड़की पटाने के लिए आप में जेंटलमैन वाली खूबी जरूर होनी चाहिए अगर आप अपने प्रोफाइल पर कुछ ऐसी चीजें रखते हैं

जिनकी मीनिंग अच्छी नहीं है या आप किसी को ऐसी चीज शेयर करते हैं जो दिखने में अच्छी नहीं है तो इस बात की बेहद कम चांस होते हैं कि सामने वाला पर्सन आपसे बात करें

इसीलिए आप अपने अकाउंट पर ऐसी चीजें बिल्कुल ना रखें और ना किसी को शेयर करें जो कि दिखने में बेकार है और जिनकी मीनिंग अच्छी नहीं है

सोशल मीडिया पर गंदी या बेकार चीजें शेयर करने वालों से लड़कियां पटना तो दूर उनसे बात करना भी पसंद नहीं करती हैं

8. इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बातें करें

किसी लड़की को फेसबुक पर पटाने के लिए लड़की से ऐसी बातें करें जिससे लड़की में बात करने का इंटरेस्ट पैदा हो या लड़की से अच्छे टॉपिक पर बात करें और बता दे खासकर लड़कियां बात करने में तब इंटरेस्ट दिखाती है जब बात उनके टॉपिक पर होती है

facebook par ladki ko friend kaise banaye

यह आपके पास एक ऐसा पॉइंट है जिसका आप अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लड़कियां तब बोर नहीं होती है जब बात उनके बारे में की जाती है तो जब आप लड़की से फेसबुक पर बात करें और अगर आपके पास बात करने का खास टॉपिक ना हो

तो उस वक्त आप लड़की के बारे में बात करें उसकी हॉबीज के बारे में बात करें क्योंकि स्टार्टिंग में लड़की आपसे ओपनली बात नहीं करेगी, लड़की आपसे धीरे-धीरे फ्रैंक होगी इसीलिए लड़की से उसके बारे में जितनी हो सके बात करने की कोशिश करें

लड़की की हॉबी के बारे में बात करें या लड़की की पसंद क्या है इसके के बारे में बात करें उसे कहां घूमना पसंद है कैसी मूवीस देखना पसंद है या कैसे गाने की शौकीन है इन सब बातों से आप लड़की से अच्छी खासी बातें कर सकते हैं

और जब धीरे-धीरे लड़की आपसे फ्रेंक हो जाए तब आप लड़की से अपने बारे में बात कर सकते हैं लेकिन जब तक आप लड़की से ऐसी बातें करें जिससे लड़की में आपके लिए इंटरेस्ट बना रहे

Also Read This – Ladkiyan Ladko Me Sabse Pehle Kya Dekhti Hai | लड़की क्या देखती है
Also Read This – Ladki Ko Impress Karne Wale Question | लड़की से क्या सवाल करें

9. पॉजिटिव बातें करना

अगर लड़की से आपकी फेसबुक पर बात स्टार्ट हो गई है और आप चाहते हैं की लड़की आपसे सेट हो जाए पट जाए तो इस बात का ध्यान रहे कि आप जब भी लड़की से बात करें तो ऐसी बातें करें जो पॉजिटिव हो

जितना हो सके नेगेटिव बातें करने से बचें यदि लड़की आपसे अपने बारे में कुछ पर्सनल बातें शेयर करती है तो उन बातों पर पॉजिटिव रिप्लाई दे पॉजिटिव रिएक्ट करें इससे आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं

वैसे भी लड़कियां अक्सर अपनी पर्सनल बातें तब शेयर करती हैं जब लड़की लड़के से काफी हद तक इंप्रेस हो जाए या लड़का लड़की को इंप्रेस कर लेता है उसके बाद ही लड़की लड़के से अपनी पर्सनल बातें शेयर करती है

इसके अलावा यदि लड़की आपसे अपनी कुछ प्रॉब्लम डिस्कस करती है तो उसकी प्रॉब्लम्स पर आप हमेशा पॉजिटिव रिएक्ट करें पॉजिटिव रिप्लाई दे या पॉजिटिव आंसर दे ताकि वह आपसे और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाए इस तरह से ज्यादा चांस हैं की आप लड़की का दिल जीत सकते हैं

10. एक्टिव होकर बात करें

अगर आपको लड़की में अपने लिए इंटरेस्ट पैदा करना है उसको पटाना है तो आप जब भी लड़की से बात करें तो हमेशा एक्टिव होकर बात करें

ऐसा ना हो कि लड़की आपसे बात करें और आप उसके सवाल जवाब का या उसकी बातों का humm और ok में आंसर दे रहे हैं

अगर लड़की ऑनलाइन है और आपसे बात कर रही है तो आप उसके मैसेज का एक्टिव होकर तुरंत रिप्लाई दे ताकि लड़की को लगे कि आप उससे बात करना चाहते हैं

फेसबुक पर लड़की को पटाने के तरीके – FB Par Ladki Ko Friend Kaise Banaye

  • अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाएं
  • पहला मैसेज अच्छा होना चाहिए
  • पॉजिटिव स्टेटस लगाएं
  • लड़की की फोटो पर लाइक और कमेंट करें
  • फालतू की चीजें पोस्ट ना करें
  • लड़की से इंटरेस्टिंग बातें करें
  • अच्छे कमेंट करें
  • एक जेंटलमैन की तरह दिखे
  • लड़की से एक्टिव होकर बात करें
  • प्रोफाइल पर बेकार चीजों को ना रखें

इन सभी तरीकों से आप फेसबुक पर लड़की फ्रेंड बना सकते हैं और फेसबुक पर लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं

निष्कर्ष

उम्मीद है आज की पोस्ट से आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पर लड़की को कैसे पटाए और FB Par Ladki Ko Impress Karne Ke Tarike क्या होते हैं अगर आपको यह तरीके पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

मेरा नाम Poonam Pal हैं और मैंने ह्यूमन साइकोलॉजी ऑफ़ रिलेशनशिप की पढ़ाई की है मैं दिल्ली, इंडिया से हूँ यह ब्लॉग मैंने आप लोगो की मदद करने के लिए बनाया हैं मैं यहाँ पर रिलेशनशिप और हेअल्थी लव लाइफ के बारे में सरल शब्दों में बताती हूँ अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जवाब जरूर देने की कोशिश करुँगी

Leave a Comment