अपने पार्टनर के बारे मे हर कोई जानना चाहता है चाहें वो लड़का हो या लड़की दोनों के मन मे ये सवाल जरूर आता है Partner Ke Sache Pyar Ki Pehchan Kaise Kare या हमारा पार्टनर हमसे प्यार करता है या नहीं
और इसके साथ ही यह सवाल भी मन मे आता है की हमारा पार्टनर हमें सच में प्यार करता है या नहीं कहीं हमें धोखा तो नहीं दे रहा इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप इसके बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं
तो अगर आप अपने पार्टनर के बारे में जानना चाहते हो या जानना चाहती हो तो यह जानकारी दोनों के लिए है और अगर आप जानना चाहते हो कि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है या नहीं तो ये जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है
Sache Pyar Ki Pehchan Kaise Kare
क्योंकि हर कोई अपने पार्टनर के बारे में जानना चाहता है चाहे वह लड़का हो या लड़की हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या हमारा पार्टनर हमसे सच्चा प्यार करता है या नहीं
इसके लिए आपको किसी के पास जाने की जरुरत नहीं है ये बात आप खुद भी पता लगा सकते हैं क्योंकि कई बार आपका पार्टनर अनजाने मे आपको कुछ ऐसे इशारे देता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हो कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं
आज के टाइम में किसी से प्यार होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है और उससे भी कम टाइम लगता है उस प्यार को खत्म होने में क्योंकि अगर प्यार में सच्चाई ना हो तो वह प्यार सिर्फ कुछ दिनों का होता है
पार्टनर के सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें | True Love Ko Kaise Pahchane
क्योंकि बहुत से रिश्तो में प्यार ना होकर सिर्फ आकर्षण होता है या तो अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते बनते हैं या तो रिश्ते में डिमांड हो या शर्त हो तो ऐसे रिश्ते सिर्फ कुछ दिन ही चल पाते हैं
क्योंकि एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स में एक दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए या यह कहें की सच्चे रिलेशनशिप में प्यार के अलावा और कुछ नहीं होना चाहिए
1. पार्टनर का बात बात पर झूठ बोलना
पहला हिंट है – पार्टनर का बात बात पर झूठ बोलना जब हम रिलेशनशिप में होते है तो कई बार हमारा पार्टनर हमसे झूठ बोलता है शुरू में तो हमें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं होता है कि हमारा पार्टनर हमसे झूठ बोल रहा है लेकिन धीरे धीरे बाद में पता चलता है कि हमारा पार्टनर हमसे झूठ बोल रहा है
जैसे कि अगर आप अपने पार्टनर का झूठ जान जाते हैं और उनसे सवाल करते हैं तो आपका पार्टनर इधर उधर की बात कर के आपको टालने की कोशिश करेगा
अपनी बातें छुपाने के लिए बहाने बनाएगा और अगर अपनी बात को सच साबित नहीं कर पाया तो आप पर बनावटी गुस्सा करने की कोशिश करेगा पर धीरे धीरे आपको इस बात का पता चल जाता है की आपके पार्टनर का किसी ओर के साथ रेलशन है
तो शुरू मे आपका पार्टनर आपसे सब छुपाता है लेकिन धीरे धीरे कई ऐसी बातों को खुलासा होता है जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है और आपके सामने कई ऐसे राज खुलते है
और साथ ही कई ऐसी बातों का भी खुलासा होता है जो उसने पहले आपसे झूठ बोली होती है
तो अगर आप इस बुरे एक्सपीरियंस को फेस कर चुके हो तो आपने यह महसूस जरूर किया होगा कि वक़्त के साथ आप दोनों के बीच सही से कम्युनिकेशन होना बंद हो गया होगा
तो इससे आप पता कर सकते हो की आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार नहीं करता क्योकि जहाँ पर सच्चा प्यार होता है वहां पर झूठ की जरूरत नहीं होती है
2. आपका पार्टनर आपको टाइम ना दें
दूसरा हिंट है जब आपका पार्टनर आपको टाइम ना दे दोस्तों कोई भी रेलशनशिप हो शुरू शुरू मे दोनों ही एक दूसरे को काफी सारा टाइम देते हैं
लेकिन जैसे जैसे रेलशनशिप को ज्यादा टाइम होने लगता है तब दोनों एक दूसरे को टाइम देना कम कर देते हैं और इसी वजह से कई बार आपका पार्टनर किसी और रेलशनशिप मे चला जाता है और लड़का हो या लड़की कई बार दोनों को ही अपने पार्टनर से अच्छा पार्टनर मिला जाता है
लेकिन एक दूसरे को टाइम ना देने की वजह रेलशनशिप ख़राब हो जाता है और अपने पार्टनर से मन भरने लगता है तो ऐसे मे कई बार आपका पार्टनर आपको धोखा देने लगता है फिर आपके लिए उसके पास टाइम नहीं होता है
शुरू मे तो आपका पार्टनर आपको बहुत टाइम देता है फिर बाद टाइम को लेकर बहाने बनता हैं की में ऑफिस मे ज्यादा बिजी हूँ या मुझे वहां जाना हैं या मेरा अर्जेंट काम आ गया है मेरा जाना जरूरी है
ऐसे ही आपके सामने कई बहाने बनाएगा पर हकीकत मे वो आपको टाइम नहीं देना चाहता है पर कई बार आपका पार्टनर बिजी होने के बाद आपसे रात मे बात करता है
अगर वो आपके साथ बहुत अच्छे से पेश आता है अपनी हर बात को एक्सप्लेन करता है आपसे प्यार भरी बातें करता है आपको मनाने की बहुत कोशिश करता है अगर ऐसा होता है तो ऐसे में Aapka Partner Aapko Sacha Pyar Karta Hai
3. अपना मतलब निकालना
तीसरा हिंट है अपना मतलब निकलना दोस्तों इस हिंट के बारे मे में आपको ज्यादा एक्सप्लेन नहीं करूँगा लेकिन फिर भी आप डीपली इस हिंट को समझ जायेंगे |
आपने इस बात को नोटिए किया होगा की जब आपके पार्टनर को आपकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है तो उस वक़्त आपका पार्टनर आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है
वो आपके लिए किसी भी हद तक चला जाता है यहाँ तक की उस वक़्त आपका पार्टनर आपके लिए चाँद तारे धरती पर लाने का दम रखता है लेकिन उसके बाद जैसे ही उसका मतलब निकल जाता है
वो आपको धोखा देने लगता हैं में आपको किस हिंट के बारे मे बता रही हु ये बात आप अच्छे से समझ गए होंगे ये हिंट बहुत छोटा है लेकिन आपकी लाइफ मे बहुत मायने रखता है
4. पार्टनर से रूडली बात करना है
चौथा हिंट है जब आपका पार्टनर आपसे रूडली बात करने लगे दोस्तों ये हिंट लड़का हो या लड़की दोनों पर लागू होता है रेलशनशिप मे कई बार लड़कियां अपने पार्टनर से बुरा बर्ताव करने लगती हैं तो कई बार लड़के अपने पार्टनर से बुरा बर्ताव करने लगते है और नतीजा ये होता है की वो अपने पार्टनर को चीट करने शुरू करने लगते हैं
जिसके बारे मे किसी को पता भी नहीं होता और इसके बारे मे हमारा मानना है आपके सामने वाला पार्टनर आपके साथ ऐसा सिर्फ दो वजह से करता है पहली वजह है जब आपके पार्टनर के पास कोई वेलिड रीजन होता है जिससे वह नाराज होकर आपसे रूडली बिहेव करता है और
दूसरी वजह जब आपका पार्टनर आप में इंटरेस्टेड नहीं होता तब भी आपका पार्टनर आपसे रूडली बात करता है और जब भी आप अपने पार्टनर से बात करते हैं तब बात बात पर आपका पार्टनर आपसे रूडली बात करता है और ज्यादातर आपसे रुड ही रहता है तो अगर ऐसा आपके साथ है तो आपका पार्टनर आपसे झूठा प्यार करता है
5. पार्टनर पर शक बना रहना
पांचवा हिंट है की आपको अपने पर्टनर पर शक बना रहता है दोस्तों ये बहुत सोचने वाली बात है की आपको अपने पार्टनर पर शक बना रहता है अपने पार्टनर पर एक दो बार शक होना एक अलग बात है और हर रेलशनशिप मे कभी कभी एक दूसरे पर शक करना ऐसा होता रहता है पर अगर आपको अपने पार्टनर पर हमेशा ही शक बना रहता है
की आपका पार्टनर आपके लिए लॉयल है या नहीं तो ऐसे मे काफी हद तक इस बात के चांस ज्यादा होते हैं की आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है और आपके लिए लॉयल नहीं है चाहें बात लड़के की हो या लड़की की और अगर आपका पार्टनर हमेशा शक के गेरे मे रहता है तो ऐसे टाइम पर आपका शक करना जायज़ होता है
6. कोई डिमांड ना होना
दोस्तों सच्चा प्यार किसी का मोहताज नहीं होता है और जब बात डिमांड की हो तो सच्चे प्यार में कभी भी किसी भी तरह की भी और कभी भी कोई डिमांड या शर्त नहीं होती है
क्योंकि सच्चा प्यार तो दिल से होता है किसी डिमांड से या शर्त से नहीं और सच्चे प्यार में कोई भी डिमांड होनी भी नहीं चाहिए और ना ही कोई शर्त होनी चाहिए अगर कोई अपने पार्टनर से अपने प्यार में कोई डिमांड या शर्त रखे तो उसका प्यार सच्चा नहीं हो सकता
कई ऐसे लोग होते हैं जिनकी प्यार में बहुत सी शर्तें होती हैं और जब उनकी शर्त या मांग पूरी ना हो तो रिश्ता तोड़ देते हैं इस चीज से साफ पता चलता है कि ऐसे लोग अपने पार्टनर से सच्चा प्यार नहीं करते हैं
और जो लोग अपने पार्टनर को, चाहे उसका पार्टनर दिखने में अच्छा हो या ना हो या उसमें कोई कमी हो, तब भी अपने पार्टनर को बेइंतहा प्यार करें और उसको उसकी हर कमी के साथ उसकी हर खूबी के साथ उसको अपनाएं तो इस बात से पता चलता है
कि ऐसे लोग अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं और जिंदगी भर उनका बहुत ख्याल रखते है जो इंसान अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करता है अगर उस इंसान को अपने पार्टनर में कभी कोई भी कमी नजर आती भी है
तो वह इंसान अपने पार्टनर कि उस कमी को नजर अंदाज करेगा और उसकी उस कमी के बारे में उससे कभी जिक्र भी नहीं करेगा यह होती है सच्चे प्यार की पहचान Sache Pyar Ki Pahchan
7. हमेशा सच कहना
सच्चे प्यार का पहला उसूल है या Sache Pyar Ki Nishani हैं कि अपने पार्टनर से हमेशा सच कहना कभी भी अपने पार्टनर को धोखे में ना रखना और ना ही किसी तरीके का झूठ बोलना
वैसे तो यह बातें ज्यादातर सभी में होती हैं कि लोग अपनी अच्छाइयों को सबके सामने दिखाते हैं और अपने अंदर जो बुराइयां हैं उसको छुपा लेते हैं
पर जो इंसान अपने पार्टनर से एकदम सच्चा प्यार करेगा वह अपने पार्टनर से हमेशा सच कहेगा फिर बात उसकी अच्छाइयों की हो या उसकी बुराइयों की हो वह अपने पार्टनर से कुछ नहीं छुपा पायेगा
सच्चे प्यार की यही तो खास बात होती है कि जहां सच्चा प्यार होगा वहां बुराइयों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सामने वाला पार्टनर भी अगर उसे उतना ही सच्चा प्यार करता है तो वह उसकी बुराइयों को अच्छाई में बदलने का पूरा पूरा साथ देता है हमेशा उसके साथ खड़ा रहता है
8. अपनी गलती मानना
अगर पार्टनर्स में सच्चा प्यार होगा तो हमेशा अपनी अपनी गलती मानने के लिए तैयार होंगे और अगर सच्चा प्यार नहीं होगा पार्टनर में से कोई भी अपनी गलती एक्सेप्ट नहीं करेगा
आजकल लोगों के बीच में रिश्ता बनने में शायद थोड़ा टाइम लग जाए पर रिश्ता टूटने में कभी भी टाइम नहीं लगता पर जो अपने पार्टनर को खोने से डरता है उसे इस बात की चिंता जरूर होगी कि हमारा रिश्ता टूट ना जाए
और जहां डर होगा वहां सच्चा प्यार होगा इसीलिए ऐसा इंसान अपने पार्टनर के सामने हर मुमकिन कोशिश करता है उसके साथ रहने की वो हर छोटी सी गलती पर भी अपनी गलती को स्वीकार करेगा तो ऐसा इंसान अपने पार्टनर से एक दम सच्चा प्यार करता है
9. पार्टनर के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहना
बहुत से रिलेशनशिप ऐसे होते हैं जो सिर्फ आकर्षण के दम पर बनते हैं या तो किसी स्वार्थ की वजह से रिश्ते बनते हैं ऐसे रिश्ते की नीव हमेशा झूठ पर टिकी रहती है यही वजह है कि ऐसे रिश्ते बहुत जल्दी बिखर जाते हैं
पर अगर रिश्ते में सच्चा प्यार है तो ऐसे रिश्ते में ना आकर्षण मायने रखता है और ना ही स्वार्थ मायने रखता है मायने रखता है तो सिर्फ सच्चा प्यार, सच्चे प्यार की निशानी यह भी है कि आपका पार्टनर आपके लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा
साथ ही अपने पार्टनर को यह भी भरोसा दिलाएगा कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा चाहे कैसी भी सिचुएशन आए उसके लिए कुछ भी कर जाएगा उसको कभी अकेला नहीं छोड़ेगा चाहे कोई उसके साथ हो या ना हो वह हमेशा उसके साथ रहेगा
सच्चे प्यार में एक बात और देखने को मिलती है कि अगर कोई अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करता है तो उसे अपने पार्टनर की हर छोटी बड़ी खुशी का ख्याल होगा
और उसकी खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहेगा अपने पार्टनर की खुशी के लिए कोई भी कैसी भी तकलीफ खुशी से उठाने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने पार्टनर से मतलब होता है जो अपने पार्टनर को
बेहद सच्चा प्यार करता है वह अपने पार्टनर के लिए कोई भी तकलीफ बड़े ही प्यार से उठा सकता है इससे आप समझ सकते हो कि आपका पार्टनर True Love करता हैं
10. दिल ना दुखाना
अगर कोई अनजाने में भी अपने पार्टनर का दिल नहीं दुखाता है तो इससे साबित होता है वह इंसान अपने पार्टनर से दिल से चाहता है और उसको सच्चा प्यार करता है
सच्चे प्यार करने वाले की यह निशानी अक्सर देखने को मिलती है कि वह अपने पार्टनर को कभी भी कोई ऐसी बात नहीं बोलता जिससे उसका दिल दुखे
अगर कोई अपने पार्टनर को बात बात पर कुछ ऐसी बात बोले जिससे उसका दिल दुखे और उसके दिल को ठेस पहुंचे अपने पार्टनर को बात-बात पर कड़वी बात बोले जो वह सहन ना कर पाए तो इस से साफ पता चलता है कि वह इंसान अपने पार्टनर को बिल्कुल भी सच्चा प्यार नहीं करता है
क्योंकि जहां सच्चा प्यार होता है वहां पर एक दूसरे की परवाह होती है और परवाह में यह भी होता है कि सामने वाले को किस बात से बुरा लग रहा है किस बात से बुरा नहीं लग रहा है हमारे पार्टनर को कौन सी बात पसंद है या नहीं पसंद है
जहां सच्चा प्यार होता है तो वहां पर इन सब बातों का खास ध्यान रखा जाता है क्योंकि हर कोई चाहता है कि हमारे पार्टनर का का दिल ना दुखे में गलती से भी अपने पार्टनर को कोई कड़वी बात ना बोलूं जिससे वह हर्ट हो दुखी हो
तो अगर कोई इंसान अपने पार्टनर को बात बात पर बहुत कड़वी बातें बोलता है उसे ऐसी बात बोलता है जो उसके दिल को चुभे तो वह इंसान अपने पार्टनर को सच्चा प्यार नहीं करता है क्योंकि सच्चे प्यार में हमेशा पार्टनर की केयर होती है
Also Read This – लड़कों की 6 बातें लड़की को उनकी तरफ आकर्षित करती हैं
Also Read This – Ladki Se Dil Ki Baat Kaise Kahe | लड़की से अपने प्यार की बात कैसे कहें – 10 Best Tips
11. बुरी कंडीशन में साथ देना
जिसके मन में अपने पार्टनर के लिए सच्चा प्यार होगा वह अपने पार्टनर का साथ हर हाल में देगा चाहे वो कैसी भी कंडीशन हो अच्छी कंडीशन हो या बुरी कंडीशन हो
वैसे अच्छी कंडीशन में तो ज्यादातर लोग साथ देते हैं चाहे वह दोस्तों हो या आप के जानकार हो या फिर आपका परिवार हो अच्छी कंडीशन में तो सभी साथ देते हैं, पर अगर बात करें बुरी कंडीशन की तो बुरी कंडीशन में आपका साथ वो इंसान देता है जिसके लिए वह इंसान बहुत मायने रखता है
इसीलिए सच्चा प्यार करने वाला पार्टनर हर मुसीबत में हर परेशानी में या फिर बहुत बुरी कंडीशन हो तब भी साथ देगा और आप की ढाल बनकर उ`स मुसीबत के सामने खड़ा होगा और उस मुसीबत का डटकर सामना करेगा
और जो पार्टनर सच्चा प्यार नहीं करता है वह मुसीबत आने पर या कोई परेशानी आने पर जल्दी से जल्दी किनारा करने की कोशिश करता है और पार्टनर के हाल से उसको ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है
इस तरह से आसानी से पता चल सकता है कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं
सच्चे प्यार की पहचान क्या होती है – Sache Pyar Ki Nishaniyan Kya Hoti Hai
- पार्टनर बार बार झूठ बोलने की कोशिश करें
- पार्टनर अपनी गलती को मान लें
- अपने पार्टनर की ख़ुशी के लिए काम करे
- आपके साथ कम समय बिताये
- पार्टनर का आप से प्यार जाताना
- अपने मतलब की बात करें
- पार्टनर का बार बार दिल दुखाना
- हर समय पार्टनर से बुरा बर्ताव करे
- पार्टनर हमेशा आप पर शक करे
- बुरा हालत में भी आप साथ दे
निष्कर्ष
उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी बहुत हेल्पफुल होगी तो इसे पढ़ने के बाद आप समझ गए होगें कि Sache Pyar Ki Pehchan Kaise Kare अपने सवाल हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं