Ladki Ke Dil Me Jagah Kaise Banaye – आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी टिप्स के बारे में जो आपके लिए बहुत यूज़फुल होंगी और खासकर यह टिप्स उन लड़कों के लिए है जो लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हैं
और जो अपनी भावनाओं को उस लड़की के दिल तक पहुंचाना चाहते हैं जिसे आप पसंद करते हैं और बेहद चाहते हैं दोस्तों वैसे तो यह बात आप भी जानते होंगे की किसी के दिल में जगह बना पाना मुश्किल काम है
पर अगर बात लड़कियों की हो तो यह और भी मुश्किल काम लगता है पर दरअसल लड़की के दिल में जगह बना पाना जितना मुश्किल काम आप सोच रहे हैं यह इतना मुश्किल काम नहीं है
तो अगर आप लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हो उसके लिए सबसे पहले आपको सबर रखने की जरूरत होगी क्योंकि अगर आप यह सोच रहे हैं की पहली मीटिंग में ही आप लड़की के दिल में घर कर लेंगे या उसके दिल पें छा जाएंगे तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं
अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप उसके दिल में जगह बना ले तो यह काम एकदम से नहीं होगा यह काम पेशंस के साथ धीरे-धीरे होगा तो दोस्तों अगर आप लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है उस लड़की का आप पर विश्वास होना
Ladki Ke Dil Me Jagah Kaise Banaye
क्योंकि हर रिश्ते में सबसे जरूरी होता है इसलिए विश्वास जीतना आपके लिए जरुरी है कि आप उस लड़की का विश्वास जीते फिर अपनी भावना को उस लड़की तक पहुंचाएं
तो अगर आप लड़की के दिल में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लड़की के दिल में आपके लिए भी फीलिंग्स आने लगे इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें अच्छे से समझे और हमारी बताइ हुई टिप्स को फॉलो करें तो चलिए जानते हैं लड़की के दिल में जगह कैसे बनाएं
सही टाइम पर अपनी फिलिंग्स का इजहार करना
टाइम पर सही काम होना अच्छी बात है और यह बात पूरी तरह आप पर डिपेंड करती है कि आप सही टाइम का यूज़ कैसे कर रहे हैं आपने यह बात तो पहले भी सुनी होगी कि टाइम से पहले कोई काम पूरा नहीं होता है
और रही बात फीलिंग्स की तो दोस्तों जब आप अपनी फीलिंग किसी लड़की को जाहिर करें तो उससे पहले कई बार सोचे की क्या ये सही टाइम है
क्योंकि जिस लड़की से आप अपनी फीलिंग का इजहार करने जा रहे हैं और कहीं ना कहीं आप यह बात जानते हैं की वह लड़की भी आपको पसंद करती है आप को चाहती हैं और आपसे मन ही मन प्यार करती है
तो ऐसी लड़की को अपनी फीलिंग बताने में बिल्कुल देरी ना करें बल्कि जितनी जल्दी हो सके उस लड़की को अपने दिल की बात बताए और उसके दिल में अपनी जगह बनाए
पर अगर बात हो ऐसी लड़की की जिसके मन में आपके लिए कोई फीलिंग नहीं है आप उसके लिए एक दोस्त के रूप में है तो ऐसी लड़की को अपने प्यार की बात बताने में कोई जल्दबाजी ना करें क्योंकि हो सकता है आपकी जल्दबाजी आप पर ही भारी पड़ जाये
इसलिए सबसे पहले आप उस लड़की का विश्वास जितने की कोशिश करें उसका अच्छा हमदर्द बनने की कोशिश करें उसकी लाइफ में अपनी एक जगह बनाए और यह सब काम पेशंस के साथ सही टाइम पर करें
- 1- जितना हो सके उस लड़की की जिंदगी में मिलनसार होने की कोशिश करें
- 2- लड़की जितना टाइम भी आपके साथ रहती है उस टाइम को खुशनुमा बनाने की कोशिश करें
- 3 – और जब लड़की आपसे बात करें तो खासकर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उस टाइम आपका सारा ध्यान उस लड़की की बात पर होना चाहिए
- 4 – जितना हो सके आप लड़की को इंपॉर्टेंस दें क्योंकि जब आप उस लड़की को ज्यादा इंपॉर्टेंस देंगे तो लड़की कहीं ना कहीं आपको नोटिस जरूर करेगी
लड़की की छोटी बड़ी बात का ध्यान रखना
अगर आप लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हैं तो आपको लड़की की हर छोटी बड़ी बात का खास ध्यान रखना होगा आप को लड़की की हर बात को नोटिस करना होगा
जैसे कि लड़की की जिंदगी में क्या चल रहा है लड़की सबसे ज्यादा खुश कब होती है लड़की को कौन सी बात सबसे ज्यादा परेशान करती है दुखी करती है
लड़की कौन सी बातों पर रिएक्ट करती है किन बातों पर लड़की शांत रहती हैं उसका बर्थडे कब आता है और लड़की सबसे ज्यादा अपनी लाइफ में किसको इंपॉर्टेंट देती है अगर वह इंसान उसकी फैमिली मेंबर में से कोई है
तो ऐसे में आप कोशिश करें उस इंसान को अपनी जिंदगी में शामिल करने की और उसको उतनी ही अहमियत दे जितनी वह लड़की देती है यकीन मानिए दोस्तों यह आपके लिए एक प्लस प्वाइंट होगा
Ladki Ke Dil Me Apne Liye Jagah Banane Ka Tarika
इसके अलावा आप लड़की की पसंद में हां मिला सकते हैं साथ ही आप उस लड़की से उस टॉपिक पर ज्यादा बात कर सकते हैं जिस टॉपिक पर उस लड़की को बात करना ज्यादा पसंद है जैसे कि लड़की अगर म्यूजिक में ज्यादा ही दिलचस्पी रखती है
और ज्यादातर म्यूजिक की बातें करती हैं तो आप भी संगीत प्रेमी की तरह उस से पेश आ सकते हैं उससे ज्यादातर म्यूजिक की बातें कर सकते हैं इससे वह लड़की आपको पसंद करेगी और आपसे ज्यादा बात करना भी उसे अच्छा लगेगा
अगर आप उस लड़की की जिंदगी के बारे में यह सब जान लेते हैं उसका ध्यान रखते हैं उसकी हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखते हैं तो यह एहसास दोस्तों उस लड़की को आपकी तरह की जरूर खींचेगा और आप उस लड़की के दिल में जगह बनाने के बहुत करीब होंगे
सही फैसला लेना
फैसला एक ऐसी चीज है जिससे हम लोगों को जज करते हैं कि यह इंसान निर्णय लेने में कितना सक्षम है और अगर बात दिल की है तो यह आप डिपेंड करता है कि आप दिल के मामले में फैसला कैसे लेते हैं
पर आपके फैसले का असर लड़की पर नेगेटिव और पॉजिटिव तरीके से पढ़ सकता है तो बात अगर दिल की है तो दिल के मामले में आप को फैसला हमेशा सोच समझकर और सही लेना है
यह ना हो कि आप अपना फैसला लेने में इतना उलझ जाएं कि लड़की आपके लिए नेगेटिव सोच बनाकर बैठ जाए
जैसे कि जब कहीं बाहर घूमने का प्लान बनता है तो अक्सर एक दूसरे से पूछते हैं कि आप कहा घूमना पसंद करोगे या कहां घूमने चलोगे ऐसे टाइम पर आपका आंसर सीधा और सुलझा होगा तो यह आपके लिए अच्छा होगा
क्योंकि अगर आप आंसर देने में कंफ्यूज हो जाएंगे या लड़की को अजीब सा आंसर दोगे कि मुझे नहीं पता है या तुम देख लो कि तुम्हें कहां जाना है
तो यह आपके लिए एक नेगेटिव प्वाइंट होगा क्योंकि उस टाइम लड़की आपके बारे में सोचेगी कि आप अपने लिए सही फैसला नहीं ले पा रहे हो तो हमारे लिए सही फैसला कैसे ले पाओगे
इसलिए आपको कोई भी फैसला लेने से पहले कंफ्यूज नहीं होना है और ना ही हिचकिचाना है अगर आप लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हैं तो आपको सीधा और सुलझा आंसर देना होगा और लड़की का दिल जीतने के लिए
किसी भी बात की जल्दबाजी नहीं करना
अगर आप लड़की के दिल में जगह बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लड़की भी आपको प्यार करें तो आपको किसी भी बात की जल्दबाजी नहीं करनी है ऐसा ना हो की आप लड़की से पहली बार मिले और पहली बार में ही उस पर अपना हक जताना शुरू कर दें
और ना ही उसको ऐसा फील होने दें की लड़की को लगे कि आप उसको सीधा अपनी गर्लफ्रेंड मान चुके हैं अगर आप इस बात की जल्दबाजी में रहेंगे तो वह आपकी पहली मीटिंग के साथ आखिर मीटिंग भी हो सकती है
क्योंकि ज्यादातर लड़कियां पहले दोस्ती और प्यार का एहसास चाहती हैं ना कि सीधा गर्लफ्रेंड बनने का एहसास चाहती हैं अगर आप लड़की के दिल में अपनी जगह बनाना चाहते हैं
तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको किसी भी बात की जल्दबाजी नहीं करनी है
तारीफ करना
दोस्तों तारीफ एक ऐसी चीज है कि जो भी सुनता है वह खुश होता है क्योंकि तारीफ चीज ही ऐसी है की हर किसी को खुशी देती है यहां बात करें लड़कियों की तारीफ के बारे में तो उसकी बात ही अलग है
लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद होता है अपनी तारीफ सुनना तो दोस्तों यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट है तारीफ के जरिए लड़कियों के दिल में अपनी जगह बनाने का उन पर अपना जादू चलाने का
पर साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी की हुई तारीफ असली हो क्योंकि लड़कियों को पता होता है कि कौन उनकी असली तारीफ कर रहा है और कौन झूठी तो इस बात का आपको ध्यान रखना है
अगर आप तारीफ करने के मामले में ज्यादा दिल फेक बनेंगे और लड़की की झूठी झूठी तारीफें करेंगे तो आप उनके दिल में जगह बनाने की वजह उनके दिल से उतर जाएंगे क्योंकि लड़कियों को अपनी असली तारीफें सुनना पसंद हैं ना की झूठी
तारीफ करने के टिप्स
1 – आप लड़की की ड्रेस की तारीफ कर सकते हो आप कह सकते हैं कि तुम मुझे इस ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हो और जब भी मैं तुम्हें इस ड्रेस में देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मेरे सामने एक शहजादी बैठी है
2 – आप लड़की के इयररिंग्स की तारीफ कर सकते हो
3 – लड़की के हाथों की तारीफ कर सकते हो आप लड़की से कह सकते हो कि आपके हाथ बहुत ही कोमल और सॉफ्ट है
4 – आप लड़की के बात करने कि तारीफ कर सकते है उसे कह सकते है कि आपके बात करने का तरीका बहुत अच्छा हैं
5 – लड़की कि आँखों की तारीफ कर सकते हैं
6 – आप उसके हेयर स्टाइल की तारीफ कर सकते हो आप लड़की से कह सकते हो कि तुम इस हेयर स्टाइल में बहुत सुंदर लग रही हो यह हेयरस्टाइल तुम पर बहुत सूट करता है
7- आप लड़की की आवाज की तारीफ कर सकते हो उसकी बातों की तारीफ कर सकते हो इन सब तरीकों से आप लड़की के दिल में अपनी जगह आसानी से बना सकते हैं
लड़की को अपने बराबर का दर्जा दे
अगर आप चाहते हैं की लड़की आपको अपने दिल में जगह दे तो उसके लिए आप लड़की को बराबर का दर्जा देना शुरू कर दे लड़की यह एहसास कराएं की आपकी जिंदगी के छोटे बड़े फैसलों में उसकी राय बहुत जरूरी है
आप अपनी जिंदगी का अगर कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं तो उस फैसले में उस लड़की को जरूर शामिल करें उससे उसकी राय जरूर पूछें इससे उस टाइम पर लड़की अपने आप को बहुत ही सम्मानित महसूस करेगी
उस वक्त लड़की अपने आप को आपकी जिंदगी का बहुत ही इंपॉर्टेंट पर्सन समझेगी इसके अलावा एक लड़की के लिए उसका सम्मान ही उसके लिए सब कुछ होता है ऐसे में लड़की के सम्मान को कभी भी हानि नहीं पहचानी चाहिए
इसलिए अगर आप लड़की का प्यार पाना चाहते हैं उसके दिल में जगह बनाना चाहते हैं तो उसको अपनी जिंदगी में सम्मान देना और बराबर का दर्जा देना शुरू कर दें
Also Read This – लड़की ये 6 चीजें देखकर लड़के को प्यार करने लगती हैं | Ladki Kya Dekhkar Ladke Ko Pyar Karti Hai
Also Read This – 12 Best Tarike – Ladki Ko Apne Piche Kaise Lagaye | लड़कियां किस तरह के लड़कों के पीछे भागती हैं
लड़की के लिए स्पेशल काम करें
जब हम किसी के लिए कुछ स्पेशल करते हैं तो सामने वाले को बहुत अच्छा लगता है उसे लगता है कि वह बहुत खास है इसीलिए आप जिसके दिल में अपने लिए जगह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे लड़की को स्पेशल फील हो
जिस लड़की को आप प्यार करते हैं उसके लिए आप कविता लिख सकते हैं उससे बात करते टाइम शायरी भी यूज कर सकते हैं या फिर उस लड़की के लिए आप गाना भी गा सकते हैं ऐसा करने से आप उस लड़की के दिल में जगह बनाने में काफी हद तक सफल रहेंगे
लड़की को प्रोटेक्ट करना
अगर आप लड़की को बार-बार प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते हैं तो आप जल्दी ही लड़की के दिल में अपनी जगह बना लेंगे क्योंकि हर एक लड़की अपने पिता और अपने भाई के साथ अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं
ऐसे में अगर आप लड़की को बार-बार प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते हैं तो उसको आपके साथ अपनी सुरक्षा का एहसास होगा इसके साथ ही आप लड़की की जिंदगी में एक खास जगह हासिल कर लेंगे और उस लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बना लोगे
निष्कर्ष
हमारा लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि Ladki Ke Dil Me Jagah Kaise Banaye और किन टिप्स को फॉलो करें तो अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को दूसरों के साथ में शेयर जरूर करें