Ladki Se Dosti Karne Ka Tarika – नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टॉपिक पर जो काफी दिलचस्प है और लड़कों के लिए उतना ही यूज़फुल भी की लड़की से दोस्ती कैसे करें
अक्सर लड़के सोचते हैं कि लड़की से दोस्ती कर पाना बहुत मुश्किल काम है इस बारे में लड़कों की सोच गलत होती है क्योंकि जिस तरह एक लड़का लड़की से दोस्ती करना चाहता है उसी तरह एक लड़की भी लड़के से दोस्ती करना चाहती हैं
जिस तरह लड़की की खूबियां देखकर लड़का उससे दोस्ती करना चाहता है उसी तरह लड़की लड़के से दोस्ती करने के लिए कुछ खूबियों को देखती है जिसकी वजह से लड़की लड़के को बहुत स्पेशल समझती है
Ladki Se Dosti Karne Ka Tarika
अगर आपकी लाइफ में ऐसी लड़की है जिसे आप बेहद पसंद करते है आप चाहते हैं कि वह लड़की आपकी लाइफ में आए तो सबसे पहले आप लड़की से दोस्ती करें क्योंकि एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत हमेशा दोस्ती से होती है
और दोस्ती के जरिए आप लड़की को अपनी फीलिंग्स का एहसास आसानी से करा सकते हैं क्योंकि अगर दोस्ती गहरी होगी तो उस दोस्ती को प्यार में बदलने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है ( ladki se dosti karne ka tarika )
लेकिन जब तक अच्छी दोस्ती ना हो तब तक लड़की से अपने प्यार इजहार नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है प्यार का इजहार करने से लड़की आपको और आपकी भावनाओं को समझ ना पाए
लेकिन आप दोनों में अच्छी दोस्ती हो जाने के बाद अगर आप लड़की को अपनी फिलिंग्स बताते है तो लड़की आपको और आपकी फीलिंग को जरुर समझेगी क्योंकि ज्यादातर प्यार की शुरुआत अच्छी और गहरी दोस्ती से ही होती है लड़की से दोस्ती करने के लिए क्या करें
इसके अलावा लड़कों की कुछ खास क्वालिटीज लड़कियों को अपनी ओर खींचती है जैसे कि लड़कों का सेंस ऑफ ह्यूमर, बात करने का स्टाइल, उनका स्वभाव ऐसी क्वालिटीज से लड़कियां लड़कों की तरफ जल्दी Attract हो जाती हैं
Ladki Se Dosti Kaise Kare – Ladki Ko Apna Dost Kaise Banaye
ऐसे में अगर लड़का लड़की से दोस्ती के लिए कहे तो उस वक्त लड़की लड़के को कभी मना नहीं करती है
अगर आप चाहते हैं की लड़की आपसे दोस्ती करें
तो उसके लिए आपको अपने अंदर कुछ ऐसी क्वालिटीज को लाना होगा जिससे लड़की आपकी तरफ Attract हो और लड़की आप से दोस्ती करने के लिए फौरन हां कह दे
या हो सकता है आपके अंदर ये क्वालिटीज आने के बाद लड़की आपसे खुद ही दोस्ती करना चाहे
इसीलिए आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनका यूज़ करके आप बहुत आसानी से लड़की से दोस्ती कर सकते हैं
तो चलिए जानते हैं की लड़की से दोस्ती करने के तरीके क्या होते हैं और Ladki Se Dosti Kaise Kare
1. लड़की को अपनी अच्छी आदत दिखाएँ
अगर आप लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं और चाहते हैं कि लड़की को अपना दोस्त कैसे बनाएं ( Ladki Ko Apna Dost Kaise Banaye) तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा
अगर आप लड़की से पहली बार बात कर रहे हो या फिर लड़की से पहली बार आप मिल रहे हो तो आपको कोशिश करनी है कि अपनी अच्छी आदतें उस लड़की को दिखाएं
क्योंकि लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे लगते हैं जिन लड़कों में अच्छी आदतें होती है जैसे कि
लड़की से बात करते समय ( आप ) या ( आपको ) जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें
लड़की के सामने कभी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करें
अगर आप लड़की से पहली बार मिल रहे हैं तो उनसे झूठ कभी ना भूले
लड़की से आई कांटेक्ट बनाकर बात करें और लड़की को इधर उधर ना देखें इससे आपका लड़की पर गलत इंप्रेशन पड़ सकता है
अगर आप लड़की को अपनी ऐसी अच्छी आदतें दिखाते हो तो लड़की आपको एक अच्छा इंसान समझेगी इससे आप लड़की से आसानी से दोस्ती कर सकते हैं
2. अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए
यहां विश्वास का मतलब आपके उस कॉन्फिडेंस से है जो आपको लड़की से बात करने में डर महसूस कराता है तो आपको उस डर को अपनी लाइफ से निकाल के बाहर फेंकना है क्योंकि जब तक आपके अंदर लड़के से बात करने का डर मौजूद रहेगा तब तक आप लड़की से दोस्ती नहीं कर पाओगे
अगर लड़का सिर्फ बॉयज स्कूल से पढ़ा है या बॉयज कॉलेज से पड़ा है तो इस बात से तो साफ साफ जाहिर होता है कि लड़के में ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं होगा और उसमे लड़की से बात करने में डर भी होगा
और अगर आप लड़की से दोस्ती करना चाहते हो या आप चाहते हो की लड़की को अपनी दोस्त कैसे बनाएं ( Ladki Ko Dost Kaise Banaye )तो उसके लिए सिंपल सी बात है कि आप अपने अंदर कॉन्फिडेंस को बढ़ाएं और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी है
आपको शीशे के सामने खड़े होकर कॉन्फिडेंट होकर अपने आप से बात करनी है यह तरीका बहुत ही अच्छा है अपने अंदर कॉन्फिडेंस को बढ़ने का ( ladki se dosti karne ka tarika )
और इस तरीके से बात करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा जिससे आप लड़की से आसानी से बात कर पाएंगे इससे लड़की से दोस्ती करने में आपको काफी मदद मिलेगी
3. लड़की से बातचीत की शुरुआत करें
अगर लड़का लड़की से सच में दोस्ती करना चाहता है और अपनी लाइफ में उसे शामिल करना चाहता है तो उसके लिए लड़के को लड़की से बात करने की कोशिश जरूर करनी पड़ेगी | ये लड़की से दोस्ती करने का तरीका आपको सबसे पहले इस्तेमाल करना होगा
क्योंकि जब तक वह लड़का लड़की से बात करने की कोशिश नहीं करेगा तब तक उसका काम नहीं बनेगा
लड़का लड़की से दोस्ती करने के लिए शुरुआती बातचीत कुछ इस तरह से कर सकता है जैसे कि
आपको लड़की से शुरुआत में हाय हेलो हो फिर उसके बाद आपको सीधा पॉइंट पर नहीं पहुंचना है कि मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं ऐसा कुछ करने की गलती भूलकर भी ना करें
हाय हेलो करने के बाद आप लड़की से उसके कॉलेज या उसकी पढाई के बारे में थोड़ी इधर-उधर की बातचीत कर सकते हैं पर याद रखिए आपका टॉपिक उसकी स्टडी से रिलेटेड होना चाहिए
या आप उसके स्कूल लाइफ के बारे में कुछ बात कर सकते हैं अगर आपको लग रहा है कि आपकी बात थोड़ी थोड़ी सी बनने लायक है
4. लड़की की हॉबीज पर बात करें
आप लड़की से उसकी हॉबीज के बारे में पूछें अगर लड़की आपको अपनी हॉबीज के बारे में कुछ जवाब देती है या कुछ बताती है तो आप उस टॉपिक से बिल्कुल ना हटे आप उस टॉपिक को पकड़कर बातचीत बढ़ाने की कोशिश करें ( ladki se dosti karne ka tarika )
जैसे आप लड़की की हॉबीज में अपनी हॉबीज को इंक्लूड कर सकते हैं जैसे अगर लड़की अपनी हॉबीज के बारे में बताती है कि मुझे गिटार बजाना पसंद है
तो आप उसको रिप्लाई में यह कह सकते हैं कि अरे वाह यह तो मेरी भी फेवरेट हॉबी है मुझे भी गिटार बजाना बहुत पसंद है और कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है कि जब मैं गिटार बजाने की प्रेक्टिस नहीं करता हूं
इससे लड़के आपसे बात करने में ओर भी ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगेगी | जिससे आपकी बातचीत थोड़ी लम्बी होगी
दोस्तों यह सुनकर लड़की इंप्रेस हो जाएगी और कहीं ना कहीं लड़की के मन में ये बात जरूर आएगी कि आप उसके दोस्त बने दोस्तों यह ट्रिक्स 100 % जरूर काम आती है
उसके बाद आप अपनी दोस्ती का प्रस्ताव लड़की सामने रख सकते हैं और यकीनन दोस्तों लड़की आपकी दोस्ती एक्सेप्ट भी करेगी इस तरीके से आप लड़की से दोस्ती कर सकते हैं
5. लड़की को हंसी मजाक में शामिल करने की कोशिश करना
अगर आपके कॉलेज में कोई ऐसी लड़की है जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं अगर लड़की आपके कॉलेज में हो या फिर क्लास रूम में है
तब आप अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से कुछ इस तरीके का हंसी मजाक कर सकते हैं जो कि काफी इंटरेस्टिंग हो जिससे लड़की का ध्यान आपकी तरफ आये या लड़की आपकी तरफ अट्रैक्ट हो ( ladki se dosti karne ka tarika )
अगर ऐसा होता है कि आपके हंसी मजाक के माहौल में लड़की भी शामिल होती है तो उस वक्त आपको उस हंसी मजाक में लड़की को भी शामिल कर लेना है और कुछ ऐसी बातों पर माहौल क्रिएट करना है जिससे लड़की के मन में आपके लिए एक अच्छी छवि बने
साथ में इसका भी ध्यान रखना है कि आपका जोक सपाट ऐसा होना चाहिए जो सुनकर लड़की को खराब ना लगे क्योंकि लड़कियों को जोक सपाट में ग्रुपिंग करना अच्छा लगता है और ऐसे ग्रुप में जाना भी अच्छा लगता है जहां पर हंसी बाला माहौल बना रहता है
इससे आप एक अच्छी कोशिश कर सकते है की लड़की से आपकी दोस्ती हो जाए
6. लड़की की रिस्पेक्ट करना
अगर लड़की से आपकी थोड़ी बहुत जान पहचान है या फिर अच्छी खासी जान पहचान बन गई है पर वह आपकी दोस्त नहीं है तो ऐसे में आपको लड़की के सामने इस तरीके से दिखाना है कि आप एक जेंटलमैन है और लड़कियों के साथ साथ सबकी रिस्पेक्ट करते है
इससे आप लड़की पर अपना एक अच्छा इम्प्रेशन जमा सकते हैं ये लड़की से दोस्ती करने का तरीका बहुत ही अच्छा है
क्योंकि लड़कियों को ऐसे लड़के सबसे ज्यादा अच्छे लगते है जो सभी लड़कियों की रिस्पेक्ट करते हैं और ऐसे ही लड़को से लड़कियां दोस्ती भी करना पसंद करती हैं और लड़की ऐसे लड़के को पसंद करती है
अगर आप इन मामलों में लड़की की नजर में छा जाते हैं तो दोस्तों समझिए लड़की से आपकी दोस्ती हो जाएगी
क्योंकि एक लड़की ऐसा दोस्त चाहती है जो उसकी रिस्पेक्ट करें वैल्यू दे और उसके काम में उसकी हेल्प करें यानी कि एक हेल्पफुल इंसान हो
ऐसे लड़कों से लड़की क्या कोई भी दोस्ती करने का मौका नहीं छोड़ता है तो आप एक जेंटलमैन बनिए अपनी छवि अच्छी बनाइए, सबको रिस्पेक्ट देने की कोशिश करते हैं तो यकीन मानिए आप किसी भी लड़की से दोस्ती कर सकते हैं
7. दोस्तों की मदद ले
दोस्तों अच्छी दोस्ती की शुरुआत तो वहीं से होती है जब आप लड़की बारे में सब कुछ अच्छे से जान लेते हैं पर यह एकदम से आसान नहीं होता है की आप लड़की से एक बार मिलें है और लड़की के बारे में कुछ जान ले
कोशिश करें लड़की को जानने की उसके लिए आप लड़की के दोस्तों की मदद ले सकते हैं उसके फ्रेंड सर्कल में उसके बारे में थोड़ा बहुत पूछ सकते हैं जानने की कोशिश कर सकते हैं कि लड़की कैसी है उसको स्वभाव कैसा है उसको किस तरीके के इंसान पसंद है ( ladki se dosti karne ka tarika )
अगर उसके दोस्तों से कुछ पता चलता है तो आप उस चीज को फॉलो करें या फिर आप उस इंसान की हेल्प ले सकते हैं जो आप दोनों में कॉमन फ्रेंड हो
अगर आप कॉमन फ्रेंड की मदद लेते है तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात होगी जिससे आप लड़की को करीब से जान सकते हैं या लड़की से दोस्ती करने का तरीका बहुत ही अच्छा और कारगर है
इससे आपको लड़की से दोस्ती करने में आपको काफी हेल्प मिलेगी
क्योंकि कॉमन दोस्त के द्वारा अक्सर उस इंसान से दोस्ती हो जाती है जिससे आप पसंद करते हैं इसलिए आप अपने दोस्तों की और क्लास फेलोज की मदद ले सकते हैं ऐसा करके भी आप लड़की से आसानी से दोस्ती कर सकते है
Also Read This – Ladki Ko Kaise Pataye Tips In Hindi | 10+ लड़की पटाने के आसान तरीके
Also Read This – Ladki Ka Dil Jitne Ka Tarika | 15 Best Ideas लड़की का दिल कैसे जीते
8. झूठ गलती से भी ना बोले
अगर आपने अपने माइंड में लड़की से दोस्ती करने की सोची है और आप लड़की को दोस्त बनाना चाहते हैं तो गलती से भी लड़की से अपने बारे में इंट्रोडक्शन में झूठ ना बोलो
ऐसा करने से आपकी दोस्ती होने से पहले ही टूट जाएगी और हो सकता है लड़की आप में इंटरेस्टेड भी ना हो क्योंकि एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत हमेशा सच से होती है ( ladki se dosti karne ka tarika )
अगर आपको यह लगता है कि लड़की से अपने बारे में झूठ बोलेंगे या अपनी फैमिली के बारे में या अपने बैकग्राउंड के बारे में झूठ बोलेंगे तो आपकी बात बन जाएगी अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं बल्कि इससे होने वाली दोस्ती पर बुरा असर होगा
क्योंकि अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों से दोस्ती करना पसंद करती है जो लड़के सीधे और सच्चे हो अगर लड़की को जरा भी भनक लग जाए कि लड़का डबल क्रॉस करने वालो में से हैं
या अगर लड़की को आपके झूठ क्र बारे में पता चल जाएगा तो लड़की कभी भी उस लड़के से दोस्ती नहीं करेगी
क्योंकि लड़कियां लड़कों के एक्सप्रेशन से और उनकी बॉडी लैंग्वेज से पता कर लेती हैं कि सामने वाला लड़का उनसे झूठ बोल रहा है या लड़के के मन में क्या चल रहा है इसलिए भूलकर भी यह गलती ना करें
क्योंकि अगर आप लड़की से अपने बारे में झूठ बोलेगें या अपनी फ्रेंडशिप की शुरुआत झूठ से करते है तो आपकी फ्रेंडशिप होने से पहले ही टूट जाएगी
आप लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत सच से कीजिए देखना दोस्तों आपको इसका अच्छा रिजल्ट जरूर मिलेगा लड़की आपसे दोस्ती जरूर करना चाहेगी
9. लड़की को लेकर गलत थॉट मन में ना लाएं
दोस्तों लड़कियों के अंदर एक ऐसी पावर होती है जिससे लड़की को महसूस हो जाता है कि लड़के के माइंड में क्या चल रहा है लड़की को लेकर या लड़का क्या सोचता है लड़की के बारे में
लड़के के जो हाव-भाव होते हैं उससे लड़की लड़के के माइंड में चल रहे थॉट को अच्छे से रीड कर लेती हैं लड़कियां इन मामलों में कुछ ज्यादा ही सीरियस होती हैं अगर उनको जरा भी भनक लग जाए कि लड़का गलत है या लड़के के मन में लड़की को लेकर कुछ चल रहा है जो गलत है तो ऐसे लड़कों से लड़कियां कभी भी दोस्ती नहीं करती है
इसलिए जरूरी है कि लड़का अगर लड़की से दोस्ती करना चाहता हैं तो उससे पहले लड़के का मन साफ होना चाहिए ( ladki se dosti karne ka tarika )
अगर आप चाहते हो की लड़की आपसे दोस्ती करें तो अपनी दोस्ती में कभी भी गलत मंशा नहीं रखनी चाहिए या फिर लड़की से दोस्ती गलत इरादे से नहीं करनी चाहिए
अगर आप सच में चाहते हैं कि लड़की आपसे दोस्ती करें आपकी लाइफ में शामिल हो जाए तो उसके लिए अपने माइंड में बुरे थॉट्स ना लेकर आए अगर आप लड़की की दिल से रिस्पेक्ट करेंगे और उसके लिए हमेशा सही सोचेंगे तो लड़की आपसे जरूर दोस्ती करेंगी
Also Read This – Ladkiyon Ke Pyar Waale Ishare | लड़की के प्यार करने के 10 इशारे
Also Read This – Ladki Ko Propose Karne Ka Sahi Samay Kya Hai | लड़की को प्रपोज कब करना चाहिए
10. अपना नेचर अच्छा बनाएं
अगर आपका स्वभाव अच्छा है तो लड़की आपसे दोस्ती जरूर करेगी, आपका स्वभाव कैसा है यह बात लड़की के लिए बहुत मायने रखती हैं, लड़कों के लिए स्वभाव जैसी बातें मायने नहीं रखती हैं लेकिन स्वभाव के मामले में लड़कियां बहुत ही संजीदा होती हैं
लड़कियां हर बात को बहुत ही गहराई से सोचती हैं इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है जब भी लड़की आपके साथ हो तब आपका स्वभाव सॉफ्ट होना चाहिए ( ladki se dosti karne ka tarika )
लड़की की नजर में आपकी छवि एक जेंटलमैन लड़के के रूप में बननी चाहिए, अगर लड़की के सामने आपका स्वभाव अच्छा नहीं होगा तो लड़की आपसे दोस्ती करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाएगी
इसीलिए आपका बिहेवियर सॉफ्ट और अच्छा होना जरूरी है
Ladki Se Friendship Kaise Kare – Ladki Se Dosti Kaise Karni Chahiye ?
- अपना बिहेवियर अच्छा रखें
- अपना कॉन्फिडेंस इंप्रूव करना
- लड़की को जानने की कोशिश करें
- लड़की को अच्छी आदतें दिखाएं
- हंसी मजाक से दोस्ती की शुरुआत करें
- लड़की को वैल्यू देना
- झूठ बिल्कुल न बोलें
- दोस्तों की मदद लें
- दोस्ती के लिए झूठ को शामिल ना करें
- लड़की के सामने आपका मन साफ रखें
- लड़की को रिस्पेक्ट दें
अगर आप चाहते हैं कि लड़की आपकी दोस्त बने या लड़की से दोस्ती करने के लिए आपको यह सभी काम जरूर करने चाहिए
लड़की से दोस्ती कैसे करें से सम्बंधित प्रश्न – FAQ
Que. क्या लड़की से दोस्ती करना आसान है?
Ans. जी हाँ, लड़की से दोस्ती करना बहुत ही आसान है पर आपको सही तरीका पता होना चाहिए
Que. लड़की से दोस्ती करने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?
Ans. लड़की को दोस्त बनाने के लिए आपको सबसे पहले लड़की से बातचीत शुरू करनी होगी
Que. लड़की कैसे लड़के से दोस्ती करती है?
Ans. लड़की दोस्ती करने से पहले लड़के में कुछ आदतों को और कुछ क्वालिटीज़ को देखती हैं
निष्कर्ष
अब आपको यह पता चल गया है की लड़की से दोस्ती करने का तरीका क्या होता है और लड़की से दोस्ती कैसे करें | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें