Ladki Se Flirt Kaise Kare – स्वागत है आपका हमारी पोस्ट में जहां आज हम आपको बताने वाले हैं लड़की से फ्लर्ट कैसे करें और लड़की से फ्लर्ट करने के तरीके क्या होते है अगर आप किसी लड़की को लाइक करते हैं और उस लड़की को पटाने की सोच रही है या पटाना चाहते हैं
तो आपके सामने बेस्ट ऑप्शन है फ्लर्टिंग, अब आप सोच रहे होंगे कि फ्लर्टिंग से किसी लड़की को कैसे पटाए या उस लड़की को फिदा कैसे करें
तो बता दे आपको लड़की से फ्लर्टिंग करके लड़की को इस बात का एहसास कराया जा सकता है कि आपके मन में लड़की को लेकर क्या कुछ चल रहा है
Ladki Se Flirt Kaise Kare
लेकिन लड़की के साथ फ्लर्टिंग करने से मुश्किल भरी बात यह होगी कि अगर आपको लड़की के साथ फ्लर्ट करने का सही तरीका पता ना हो अगर ऐसा है तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है
क्योंकि अगर आप सही में लड़की से फ्लर्ट करना नहीं जानते हैं या आप को फ्लर्ट करने के सही तरीके ( Ladkiyon Se Flirt Karne Ke Tarike ) नहीं पता है तो आप लड़की को इस बात का एहसास नहीं करा पाएंगे
कि आपके दिल में उसके लिए प्यार वाली फीलिंग है क्योंकि लड़कियों को फ्लर्टिंग से इस बात का पता चल जाता है की उसको लेकर लड़के के मन में प्यार वाली फीलिंग है
Ladki Se Flirt Karne Ke Tarike | लड़की से फ्लर्ट कैसे करें टिप्स
ऐसे में आपके मुश्किल भरे काम को हमारा पोस्ट आसान बना सकता है क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे Ladki Se Flirting Kaise Kare और लड़की से फ्लर्ट करने के तरीके इसीलिए आप हमारी पोस्ट पर बने रहे
तो चलिए जानते हैं लड़की से फ्लर्ट कैसे करें और लड़की से फ़्लर्ट कैसे करते हैं
1. इंटरेस्टिंग बातें करना है
जिस लड़की को आप पसंद करते हैं और उसके साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस लड़की से बातचीत करनी होगी क्योंकि आप जब तक उस लड़की से बातचीत नहीं करेंगे तब तक आप उस लड़की में अपने लिए इंटरेस्ट पैदा नहीं कर सकते
लेकिन अगर आप लड़की के नॉलेज में है तो आपके लिए यह काम थोड़ा आसान हो सकता है क्योंकि ऐसे में आप लड़की से थोड़ी बढ़ा चढ़ा कर के बातें कर सकते हैं
लेकिन इस चीज का ख्याल रहे कि आप किसी झूठ का सहारा ना लें ऐसा करने से लड़की पर आपका खराब इंप्रेशन पड़ेगा जितना हो सके लड़की से बात करते टाइम ऐसी बातें करें जिसमें लड़की का इंटरेस्ट हो या यह कहें लड़की से ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्टिंग बातें करें
ऐसा करके आप लड़की का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं क्योंकि आपकी इंटरेस्टिंग भरी बातों से लड़की को कहीं ना कहीं यह जाहिर हो जाएगा कि आप उससे फ्लर्ट कर रहे हैं शायद आप नहीं जानते हैं लड़की से इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बातें करना भी लड़कियो से फलर्टिंग का तरीका ( Ladki Se Flirting Karne Ka Tarika ) माना जाता है
2. ज्यादा तारीफें करना
अगर आप लड़की से फ्लर्ट करना चाहते हैं तो आप लड़की की तारीफ करना ना भूलें क्योंकि यह आपके पास एक अच्छा ऑप्शन है लड़की से फ्लर्ट करने का पर ध्यान रहे आपको बटरिंग टाइप की तारीफ ही नहीं करनी है
अगर आप लड़की की बटरिंग टाइप की तारीफें करेंगे तो लड़की को यह महसूस होगा कि आप उसे मक्खन लगा रहे हैं
इसीलिए इस बात का खास ध्यान रहे कि आपको लड़की की रियल तारीफ करते हुए फ्लर्ट करना है वैसे भी तारीफ एक ऐसी चीज है जिसे सुनकर लड़कियां अक्सर सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं
इसके अलावा लड़की कितने भी गुस्सा क्यों ना हो लेकिन अपनी तारीफ सुनकर उनका गुस्सा एकदम शांत हो जाता है लड़की पटाने का यह आपके पास एक अच्छा तरीका है इसीलिए इस तरीके को आप जरूर आजमाएं
3. बार-बार स्माइल करना
लड़की से फ्लर्ट करने के लिए आप अपनी स्माइल को अच्छे से यूज कर सकते हैं जी हां आपकी स्माइल लड़की को यह जाहिर करती है कि आप उसमें इंटरेस्टेड है
अगर आप लड़की को देखकर प्यारी सी स्माइल करते हैं या यह कहें आपकी नजरें जब भी लड़की से मिलती है और उस वक्त आपके चेहरे पर प्यारी सी इस्माइल हो तो यह चीज आपके दिल का हाल बयां करने में आपकी मदद करती है
क्योंकि लड़की के सामने स्माइल करने के आपके दो रीजन हो सकते हैं पहला यह की आप रियलिटी में खुश है और दूसरा यह कि आप उसको देख कर खुश हो रहे हैं
ऐसे में अगर लड़की को यह चीज महसूस हो जाती है कि आप उसको देख कर खुश हो रही हैं या उसको देख कर मुस्कुरा रहे हैं तब उसको खुद-ब-खुद एहसास हो जाएगा कि आप उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं
Also Read This – Ladkiyon Ko Pyar Kaise Hota Hai I लड़की को प्यार कब करती हैं
Also Read This – Ladki Ko Badi Age Ke Ladke Kyo Pasand Hai I लड़की को बड़ी उम्र के लड़के क्यों पसंद है
4. गिफ्ट देना
दोस्तों स्पेशल डे पर गिफ्ट देना तो बनता है या यह कहें स्पेशल डे पर गिफ्ट देना एक नॉर्मल बात है लेकिन बिना कोई स्पेशल डे के गिफ्ट देना यह कोई और इशारा है
तो आपको इसी बात का ध्यान रखते हुए लड़की के लिए कोई तोहफा लेना है क्योंकि अगर आप लड़की को उसके बिना कोई स्पेशल डे के गिफ्ट देते हैं तो गिफ्ट का लड़की पर कोई और ही असर होगा और जिस से लड़की को स्पेशल फील कराने का तरीका मिल जाता है
बिना कोई स्पेशल डे के गिफ्ट देना लड़की को बेहद अच्छा भी लगेगा लेकिन साथ में लड़की के मन में यह सवाल भी आएगा कि आपने उसको क्या सोच कर गिफ्ट दिया
इस तरह से आप लड़की का ध्यान अपनी और खींच सकते हैं और ऐसे में आप के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं लड़की को पटाने के क्योंकि लड़की को बार-बार गिफ्ट देकर फ्लर्ट करने का मतलब है लड़की में अपने लिए इंटरेस्ट पैदा करना
5. मनपसंद चीज लाना
दोस्तों अगर आप लड़की से फ्लर्ट करना चाहते हो तो आपको लड़की की पसंद नापसंद का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर आप अच्छी तरह से जान गए की लड़की को क्या पसंद है और क्या नहीं तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट है
और इस बात का आप मौका देख कर अच्छे से फायदा उठा सकते हो जैसे कि अगर आप लड़की को कहीं बाहर डिनर पर ले जाते हो
तो आप वहां लड़की की मनपसंद डिश मंगा सकते हैं या लड़की की पसंदीदा खाने की चीजें मंगा सकते हैं जैसे कि उसे कौन सी आइसक्रीम पसंद है इस तरह से आप लड़की के सामने अपना नंबर बना सकते हैं
6. हेल्प करना
दोस्तों हेल्प करना एक ऐसी चीज है जिससे आप किसी की नजरों में भी अच्छे बन सकते हो लेकिन हेल्प करने के मौके ढूंढना इसका मतलब साफ है कि आप नजरों में हीरो बनना चाहते हैं
इसीलिए अगर आप लड़की की ज्यादा से ज्यादा हेल्प करते हैं या हेल्प करने के मौके ढूंढते हैं तो इस बात से लड़की को महसूस हो जाएगा कि आप उसमें इंटरेस्टेड है और आप उससे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं
7. मजाक करना
मजाक मजाक में हर चीज जाहिर हो जाती है लेकिन मजाक में इंसान अपने दिल की बात सामने रख देता है
ऐसे में अगर आप लड़की से मजाक करते हैं और उसे खुश रखने की कोशिश करते हैं तो लड़की को आपके प्रति अच्छाई महसूस होगी और उसका इंटरेस्ट आप में बढ़ेगा
8. आई कांटेक्ट करना
फ्लर्ट करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है लड़की से आई कांटेक्ट करना अगर आप लड़की को पसंद करते हैं और लड़की में अपने लिए इंटरेस्ट बढ़ाना चाहते हैं या उसके मन में अपने लिए फीलिंग लाना चाहते हैं तो
सबसे पहले लड़की से आई कांटेक्ट जरुर करें इस तरह से लड़की को लगेगा कि आप उस में इंटरेस्टेड हैं और आप उस से फ्लर्ट कर रहे हैं
9. फिक्र दिखाना
अगर आप लड़की से फ्लर्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा ऑप्शन और भी है कि आप लड़की का ख्याल रखें लड़की की फिक्र करें यह भी लड़की से फ़्लर्ट करने का तरीका है
इस तरह से लड़की को महसूस होगा कि आप उसके बारे में कुछ और सोच रहे हैं क्योंकि अधिकतर ख्याल रखना जैसी चीजें रिलेशनशिप में ही होती है इस तरह से लड़की से फ्लर्टिंग करके आप लड़की को पटा सकते हैं
Also Read This – Ladki Ko Set Kaise Kare | लड़की से सेटिंग करने का तरीका
Also Read This – Ladki Kaise Ladke Ko Line Deti Hai | लड़कियां किस तरह के लड़कों पर लाइन मारती है
10. खुश रखना
अगर आप किसी लड़की के साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं तो आप अपनी बातों से लड़की को ज्यादा से ज्यादा खुश रखने की कोशिश करें
अगर आप हर मौके को अच्छे से यूज करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लड़की को हंसाते हैं या यह कहें लड़की को हर तरीके से खुशी देते हैं
तो ऐसे में लड़की आपके मन में छुपी भावनाओं ( Feeling ) को जरूर समझ लेगी और आपकी फ्लर्टिंग के तरीके को भी तो आप समझ गए होंगे की लड़की से फ्लर्ट करने के लिए आपको क्या करना होगा
लड़की से फ़्लर्ट करने की जबरदस्त लाइनें – Flirting Lines For Girls in Hindi
- आपके नाम के पीछे मेरा लास्ट नाम अच्छा लगता हैं
- मेरे फॅमिली के लोगों को आपके जैसी बहू चाहिए
- आपकी जैसी वाइफ मिलना नामुनकिन ही नहीं बहुत मुश्किल है
- तुम एक क्यूट से टेडी बेयर की तरह दिखती हो
- तुम एक ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट Example हो
- आप जिस की भी जिंदगी में जाओगी उसकी किस्मत खुल जाएगी
- काश हम दोनों दोस्त से ज्यादा बन सकते
- तुम्हारी जितनी भी तारीफ करो वो कम लगती हैं
Ladki Se Flirting Kaise Kare – Ladki Ke Sath Flirt Karne Ke Tips in Hindi
- मन बहलाने की कोशिश करना
- आंखों में आंखें डाल कर देखना
- लड़की को देख कर मुस्कुराना
- आवाज की तारीफ करना
- जाहिर करना वह सबसे सुंदर है
- लड़की की फिक्र दिखाना
- लड़की की पसंदीदा चीज लाना
- लड़की को बार-बार गिफ्ट देना
- हेल्प करने की कोशिश करना
- लड़की के टॉपिक पर बात करना
आप इन सब तरीको से बड़ी आसानी से लड़की से फ़्लर्ट कर सकते है
निष्कर्ष
उम्मीद है हमारी पोस्ट द्वारा आपको पता चल गया होगा की लड़की से फ्लर्ट कैसे करें और यह जानकारी आपके लिए काफी यूज़फुल रही होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें