Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye – आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पड़ोस की लड़की को कैसे पटाए या पड़ोस में रहने वाली लड़की को पटाने के तरीके | आज के टाइम में बहुत से लड़के इस बात से परेशान है और इस प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं
एक कहावत है कि प्यार जब होता है तुम्हें कुछ नहीं देखता है फिर चाहे वह उम्र हो या इंसान हो या फिर जगह हो प्यार होना है तो वह कहीं पर भी हो सकता है
अगर प्यार नहीं होना होगा तो आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ पर प्यार नहीं होगा और अगर होना होगा तो पड़ोस में रहने वाली लड़की से भी प्यार हो जाएगा
Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye
प्यार एक ऐसी फीलिंग है जो पहली नजर में ही है किसी इंसान को पसंद कर लेता है फिर चाहे वह पड़ोस का लड़का हो या लड़की हो
कभी-कभी लड़के इस परेशानी में फंस जाते हैं कि वह पड़ोस में रहने वाली लड़की को पसंद करने लग जाते हैं बेशक दुनिया में बहुत सी लड़कियां है लेकिन पड़ोस में रहने वाली लड़की के अलावा कोई सुंदर दिखता ही नहीं है इसलिए कहते हैं प्यार अंधा होता है
Gali Aur Mohalle Ki Ladki Ko Patane Ke Tarike
तो यह जानते हैं कि पड़ोस में रहने वाली लड़की को इंप्रेस कैसे करें या पड़ोस की लड़की को कैसे पटाए और पड़ोसन को अपनी गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं
वैसे तो लड़की पटाने के तरीके सब लड़कियों के लिए एक जैसे ही होते हैं लेकिन पड़ोस की लड़की को पटाने के तरीके Tips और Upay थोड़े से अलग होते हैं तो यह जानते हैं उन तरीकों के बारे में
1. अच्छा पड़ोसी बने
अगर आप किसी ऐसी लड़की को पसंद करने लगे हैं जो आपके पड़ोस में रहती है अगर आप चाहते हो पड़ोस की लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए तो सबसे पहले आपको एक अच्छा पड़ोसी बनना होगा
पर अच्छा पड़ोसी बनने से पहले आपको एक अच्छा इंसान बनना होगा क्योंकि अच्छे इंसान को हर कोई नोटिस करता है इसके लिए क्या करें ( Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye )
इसके लिए अपने पड़ोस में रहने वाले सभी लोगों के लिए हेल्पिंग पर्सन बने यहां अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों की मदद करें | इससे आप पड़ोस में रहने वाली लड़की की नजरों में और उसके परिवार के लोगों के सामने एक अच्छे इंसान दिखेंगे और उसका ध्यान आपकी तरफ जरूर जाएगा
क्योंकि लड़कियों को ऐसे ही लड़के अच्छे लगते हैं जो दूसरों की मदद करते हो या दूसरों की हेल्प करते हो यह पड़ोस की लड़की को Attract करने का तरीका बहुत ही कारगर है
2. सबकी रिस्पेक्ट करें
पड़ोस में रहने वाले सभी लोगों की रिस्पेक्ट करें जिसमें लड़की और लड़की के परिवार के लोगों की भी रिस्पेक्ट करें इसे आप लड़की और लड़की के परिवार के लोगों के सामने अच्छे नेचर के इंसान दिखेंगे
इसके लिए आपको लड़की के फैमिली मेंबर्स या पेरेंट्स को रिस्पेक्ट देना शुरू करना होगा जैसे कि जब भी वह आपको दिखाई दे तो उन्हें नमस्ते या गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें
किसी लड़की पर आपका एक अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा और उस लड़की के पटने के चांस है और ज्यादा बढ़ जाएंगे
Also Read This – Ladki Ko Line Kaise Mare | लड़की को लाइन मारने के 10 तरीके
3. मेलजोल बढ़ाएं
अगर आप पड़ोस में रहने वाली लड़की को इंप्रेस करना चाहते हो तो लड़की के परिवार के लोगों से और उसके पेरेंट्स से मेलजोल बढ़ाएं
इसके लिए जब भी आपके घर में कोई फंक्शन हो या कोई बर्थडे पार्टी हो तो लड़की के घर जाकर लड़की और लड़की के परिवार के लोगों को जरूर इनवाइट करें
इसके अलावा लड़की के परिवार के लोगों से हर रोज कम से कम 5 मिनट तक जरूर बात करें फिर चाहे उस बात करने का टॉपिक किसी पर भी हो
इससे आप लड़की और लड़की के परिवार के लोगों के और नजदीक जा सकते हैं जिससे लड़की के इंप्रेस होने के चांसेस और ज्यादा बढ़ जाएंगे
4. हमेशा हैंडसम दिखे
जब भी आप घर से ऑफिस या कॉलेज के लिए निकले तो हमेशा हैंडसम बनकर ही बाहर निकले इसके लिए अपनी पर्सनैलिटी पर पूरा ध्यान दें Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye
क्योंकि लड़के इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि उन्हें अपनी पर्सनैलिटी पर ध्यान देना है या नहीं तो अगर आप पड़ोस में रहने वाली लड़की को पटाना चाहते हैं तो कोशिश करें जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने हैंडसम लुक के साथ बाहर निकले
इसके लिए अपने हेयर स्टाइल पर खास ध्यान दें और अपने ड्रेसिंग स्टाइल को परफेक्ट बनाकर रखें जिसे आप लड़की को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं
5. उससे बात करने की कोशिश करें
लड़कियां अनजान लोगों से बिल्कुल बात नहीं करती हैं पर यहां पर आपके लिए एक प्लस पॉइंट है कि आप लड़की के लिए अनजान इंसान नहीं हो लड़की आपको जानती है और पहचानती है क्योंकि आप उसके पड़ोस में रहते हो
तो इस चीज का फायदा उठाएं और लड़की से बात करने की कोशिश करें अगर आप लड़की से पहली बार बात करने के लिए जा रहे हैं तो आपको क्या बात करनी चाहिए
Padosan Ko Patane Ke Tarike Aur Upay
पड़ोस की लड़की से बात करने के लिए आपको सबसे पहले उससे उसकी स्टडी या उसके वर्क काम के बारे में बात कर सकते हैं जैसे कि Pados Ki Ladki Ko Patane Ke Tarike
किस कॉलेज में पढ़ते हो कौन से सब्जेक्ट आपके पास है और फ्यूचर में स्टडी के द्वारा क्या करना चाहते हो कोई ट्यूशन वगैरह पढ़ते हो या नहीं पढ़ते हो
अगर लड़की काम करती है तो उसके ऑफिस के वर्क के बारे में बात कर सकते हो जैसे कि वह किस ऑफिस में काम करती है ऑफिस में किस तरह का काम होता है
इस तरह से बात करके आप अपनी और लड़की की जान पहचान को और बढ़ा सकते हो जिससे लड़की आपसे बात करने में हमेशा कंफर्टेबल रहेगी
6. उसे दोस्त बनाएं
अगर लड़की आपसे बात करने में कंफर्टेबल हो चुकी है और उसे आप से बात करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है तो अब आपको उसे अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल करना होगा
पड़ोस में रहने की वजह से लड़की आपको जानती है और पहचानती भी है इस चीज से आपको काफी मदद मिलेगी उस लड़की से दोस्ती करने के लिए
इसके लिए लड़की से जब भी बात करेंगे या जब भी मिले तो एक दोस्त की तरह बात करें और दोस्त की तरह मिले उसके साथ में हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह बिहेव करें
लड़की से दोस्ती करने के बाद आप लड़की को अच्छे से जान सकते हो और समझ सकते हो उसके लाइक और डिसलाइक के बारे में अच्छे से समझ सकते हो
यह पड़ोस की लड़की को इंप्रेस करने का तरीका आपके लिए 100% काम करेगा
7. उसका ऑनलाइन फॉलो करें
पड़ोस में रहने वाली लड़की को इंप्रेस करने के लिए उसको सोशल मीडिया पर फॉलो करें हर लड़की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है तो कोशिश करें कि आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं
लड़की जब भी कोई फोटोस अपलोड करती है तो जितना जल्दी हो सके उस पर एक पॉजिटिव कमेंट जरूर दें और उसकी फोटो को लाइक जरूर करें Mohalle Ki Ladki Ko Kaise Pataye
इससे आप लड़की के लिए एक खास इंसान से ज्यादा बनने लगोगे और लड़की आपके बारे में सोचना शुरू करने लगेगी
8. उससे मिलने की कोशिश करें
अगर आप लड़की के बारे में पूरी जानकारी लें लेने में सफल हो जाते हो तो आपको पता चल जाएगा कि लड़की कहां जाती है जैसे कि स्कूल या फिर ऑफिस का पता करो
लड़की जब स्कूल जाने के लिए या ऑफिस जाने के लिए निकले पहले आपके अपने घर से बाहर निकले और लड़की के रास्ते में मिले Gali Ki Ladki Ko Patane Ka Tarika
ध्यान रहे कि लड़की से इस तरह से मिलने पर लड़की को यह जरूर बताएं क्या आप किसी काम के लिए यहां आए थे लड़की को यह नहीं लगना चाहिए कि आप उसका पीछा कर रहे हो इससे आपका नेगेटिव इंप्रेशन लड़की पर पड़ेगा
9. लड़की का दिल जीतने की कोशिश करें
पड़ोस की लड़की को पटाने के लिए आपको उस लड़की के दिल में अपने लिए जगह बनानी पड़ेगी और लड़की दिल को जितना पड़ेगा
लड़की से अपनी छोटी-छोटी बातों को शेयर करें ताकि लड़की को लगे कि आप उसको अपनी हर छोटी बड़ी बातें बताते हो इससे लड़की भी आपको अपनी बातें शेयर करने लगेगी | इसे लड़की के दिल में आपके लिए जगह बनने लगेंगे
लड़की के लिए ऐसे काम करें जिसे लड़की को अच्छा लगे और लड़की की फीलिंग आपके लिए बदलने लगे | Apni Padosan Ko Kaise Pataye जैसे कि अगर आप लड़की को कोई गिफ्ट देते हो तो कोशिश करें कि वह गिफ्ट रोमांटिक हो इससे लड़की आपको अलग नजर से देखना शुरू कर देगी
10. उसे प्यार का एहसास करें
जब भी आप लड़की से मिलो और बात करो तो आपकी बातों में उस लड़की को यह महसूस होना चाहिए कि आप उसको गलत नजर से देखते हो
इसके लिए आप जब लड़की से बात कर रहे हो तो इस तरह से बात करें जैसे कि आप दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हो उसकी केयर दिखाएं उसके बारे में कुछ अच्छा सोचे ताकि लड़की भी आपके बारे में पॉजिटिव बातों को सोचें
क्योंकि लड़कियों को उनकी केयर करने वाले लड़के बहुत ज्यादा पसंद आते हैं इससे लड़की को आपके प्यार का एहसास हो जाएगा
Also Read This – Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye | लड़की को करीब लाने के 10 Best तरीके
Also Read This – Ladki Ki Tareef Kaise Kare | लड़की की तारीफ करने के 5 जबरदस्त तरीके
11. मौका देखकर प्रपोज करें
लड़की को अपने प्यार का एहसास कराने के बाद आपको एक अच्छा सा मौका देखना होगा या एक अच्छा सा मुहूर्त निकालना होगा लड़की को प्रपोज करने के लिए
ध्यान रखें लड़की को प्रपोज करने से पहले लड़की के दिमाग को पहले ही पढ़ ले और समझ ले कि हां लड़की भी आपको उसी नजर से देखने लगी है उसके बाद ही प्रपोज करने के बारे में सोचें
अगर आपको लगता है कि लड़की आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगी तो प्रपोज करने के लिए आपको एकांत जगह देखनी होगी
क्योंकि लड़कियों कोई चीज अच्छी नहीं लगती है कि उन्हें कोई पब्लिक प्लेस में प्रपोज करें क्योंकि लड़कियां शर्मीली स्वभाव की होती है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा लड़की को प्रपोज करते समय
इसके लिए एकांत जगह का चुनाव करें और एक अच्छा सा गिफ्ट लड़की के लिए जरूर ले ताकि आप उसे अच्छे से प्रपोज कर पाए इससे आप पड़ोस की लड़की को आसानी से पटा सकते हैं
Pados Ki Ladki Ko Impress Kaise Kare | Pados Wali Ladki Ko Kaise Pataye?
- लड़की को नोटिस करना शुरू कर दें
- लड़की के परिवार के लोगों को रिस्पेक्ट दे
- पड़ोस में अपनी अच्छी इमेज बनाएं
- लड़की की फैमिली की मदद करें
- लड़की से बात करने की शुरुआत करें
- लड़की को ऑनलाइन फॉलो करें
- घर से दूर लड़की से मिलने की कोशिश करें
- उसका दिल जीतने की कोशिश करें
- लड़की को हेल्प ऑफर करें
- उसे अपना दोस्त बनाया
- उसकी तारीफ करें
- अपने प्यार को फील कराएं
- अच्छा सा मौका देखकर प्रपोज करें
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको पता चल गया होगा कि पड़ोस की लड़की को कैसे पटाए या पड़ोस में रहने वाली लड़की को इंप्रेस कैसे करें | यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो दूसरों के साथ में शेयर जरूर करें और हमसे कुछ पूछने के लिए कमेंट करें