WhatsApp Par Ladki Ko Kaise Pataye – स्वागत है दोस्तों आपका हमारी पोस्ट में जहां आज हम आपको बताएंगे के व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे पटाए तो आज की पोस्ट में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं
जिससे आपके मन में बार-बार आने वाला सवाल व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे इम्प्रेस करे इसमें हम आप ही काफी मदद करेंगे
कई बार लड़कों को लड़कियां देखकर अच्छा खासा अट्रैक्शन हो जाता है और ऐसे में ख्याल आते हैं कि काश यह लड़की मेरी गर्लफ्रेंड बन जाए लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब लड़कों में लड़कियों से फेस टू फेस बात करने की हिम्मत नहीं होती है
WhatsApp Par Ladki Ko Kaise Pataye
ऐसे में धीरे-धीरे टाइम हाथ से निकलने लगता है क्योंकि सुंदर लड़की को हर कोई इम्प्रेस करना चाहता है हर कोई सेट करना चाहता है और आपकी घबराहट के चलते या लो कॉन्फिडेंस के चलते टाइम तो हाथ से निकलता ही है साथ में लड़की भी हाथ से निकल जाती है
आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है व्हाट्सएप तो आप सोचेंगे की व्हाट्सएप पर लड़की कैसे पटाते है जी हां दोस्तों व्हाट्सएप के जरिए आप आसानी से लड़की को पटा सकते हैं
या यह कहें व्हाट्सएप के जरिए आप लड़की से अपने दिल की बात कर सकते हैं और लड़की को अपना प्यार महसूस करा सकते हैं
लड़की से WhatsApp पर कैसे बात करें ?
लड़की से वाहट्सएप्प पर बात करते टाइम आपको बहुत ही समझदारी से काम लेना होगा क्योकि लड़कियां व्हाट्सप्प पर बात करते समय आपको बातों और आपके शब्दों को बहुत ध्यान दे देखती और समझती है
व्हाट्सप्प पर बात करते टाइम लड़के से हमेशा मीनिंग फूल और अच्छे लड़की टॉपिक पर बात करें नहीं तो लड़की आपके मैसेज को नजरअंदाज कर देगी
WhatsApp Par Ladki Kaise Impress Kare I व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे पटाए
तो बिना देरी किए जानते हैं व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे पटाए ( Whatsapp Par Ladki Kaise Pataye ) या यह जाने कि Ladki Ko WhatsApp Par Patane Ka Tarika आओ चले जानते हैं विस्तार से
1. अच्छी बातों से शुरुआत
अगर आप व्हाट्सएप पर लड़की पटाना चाहते हैं तो अपनी शुरुआती बातचीत ऐसी रखनी होगी जो लड़की को अच्छी लगे या यह कहे आपकी बातें ऐसी होनी चाहिए जिससे लड़की को महसूस हो कि आप एक जेंटलमैन है
जिस लड़की को पसंद करते हैं अगर आपको उस लड़की का नंबर मिल जाता है और आप उसे व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं तो ध्यान रहे आपके मैसेज ऐसे होने चाहिए जिस से लड़की आप में इंटरेस्ट दिखाए या यह कहें आपकी बातों में इंटरेस्ट दिखाएं
अगर ऐसा होगा तो ही आपकी बातचीत आगे तक आएगी और आपको लड़की से सेटिंग का चांस मिल पाएगा इस बात का ध्यान रखते हुए आपको लड़की से अच्छी बातें करनी है
ताकि लड़की आपको अच्छा इंसान समझे अगर आप शुरुआत में ही लड़की से फ्लर्ट करेंगे तो इससे लड़की पर आपका बुरा इंप्रेशन पड़ेगा वह लड़की आपको ब्लॉक कर सकती हैं
2. Way of taking अच्छा होना
व्हाट्सएप पर लड़की को अपनी दोस्त बनाने के लिए आपको अपना Way of Taking अच्छा रखना होगा जी हां अगर आप लड़की से प्यार से और धैर्य रख कर बात नहीं करेंगे तो लड़की आपको घमंडी इंसान समझेगी और आपसे बात करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाएगी
तो अगर आपने व्हाट्सएप पर लड़की पटाने का मन बना दिया है उसके लिए आपको लड़की से थोड़ा फ्रेंडली होना पड़ेगा या यह कहें आपको अपना Way of Taking फ्रेंडली रखना पड़ेगा
क्योंकि जब तक आपका बातचीत करने का बिहेवियर अच्छा नहीं होगा तब तक लड़की शायद ही आप में इंटरेस्ट दिखाए क्योंकि किसी भी लड़की को पटाने के लिए उसको यह महसूस कराना बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे इंसान है आपकी बातों में मिठास है
और जब तक आपकी बातों में मिठास महसूस नहीं होगी तब तक लड़की आपमें इंटरेस्ट नहीं दिखाई देगी तब तक आप लड़की को व्हाट्सएप पर नहीं पटा सकते हैं
3. लड़की के बारे में बात करना
व्हाट्सएप पर लड़की पटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि लड़की से बात करते समय सिर्फ उसके बारे में बात करना जी हां ऐसा करने से न सिर्फ लड़की का ध्यान आप पर होगा बल्कि वह आप में कहीं ना कहीं इंटरेस्ट लेना शुरू कर देगी यह एक ऐसा तरीका है जिससे व्हाट्सएप पर लड़की पटाने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं
ऐसा करने से लड़की को महसूस होगा कि आप सिर्फ उसमें इंटरेस्टेड है सिर्फ उसकी बातें करना चाहते हैं और आपका सारा ध्यान सिर्फ उस पर है इस तरह से लड़की भी आप में इंटरेस्ट दिखाने लगेगी और इस तरह से आपके लड़की पटाने के चांस और भी बढ़ जाएंगे
क्योंकि लड़कियां उन में इंटरेस्ट दिखाती है अक्सर जो उनके बारे में बात करते हैं उनके टॉपिक पर बात करते हैं या उनकी अच्छी बातों को हाईलाइट करते हैं लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं इसलिए आप लड़की के बारे में बात करके व्हाट्सएप पर लड़की पटा सकते हैं
4. वीडियो कॉल करना है
आपकी बातचीत शुरू होने के बाद अगर लड़की कहीं ना कहीं आपसे बात करना चाह रही है या आप में इंटरेस्ट दिखा रही है ऐसे में अपनी बातचीत को और भी आगे बढ़ाने के के लिए आपके पास वीडियो कॉल का एक अच्छा ऑप्शन है लड़की को व्हाट्सएप पर पटाने का
जिसके जरिए आपकी जान पहचान और भी गहरी हो सकती है ऐसे में आप लड़की से वीडियो कॉल पर बातचीत करने के लिए पूछ सकते हैं
और अगर लड़की हां करती है तब आप वीडियो कॉल पर बात शुरू कर सकते हैं और अगर लड़की आपसे वीडियो कॉल पर बातचीत करने से थोड़ा अनकंफरटेबल महसूस करती है तो ऐसे में आप लड़की पर ज्यादा जोर ना दें
और सबसे पहले लड़की को वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कंफर्टेबल करें और जब लड़की को लगे कि वह आपसे वीडियो कॉल पर बात करना चाहती है तब आप उससे बात करें ध्यान रहे वीडियो कॉल करने के लिए लड़की से किसी तरह की जबरदस्ती ना करें
Also Read This – Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye | गली मोहल्ले की लड़की को इम्प्रेस कैसे करें
Also Read This – लड़की 12 चीजें देखकर लड़के को प्यार करने लगती हैं | Ladki Kya Dekhkar Ladke Ko Pyar Karti Hai
5. एक्टिव रहकर बात करना
व्हाट्सएप पर लड़की से बात करते टाइम लड़की को महसूस होना चाहिए कि आप एक्टिव है लड़की को ऐसा ना लगे कि आप बात करते टाइम बोर हो रहे हैं इससे भी लड़की को व्हाट्सएप पर पटा सकते है
क्योंकि कई बार बातों में इंटरेस्ट ना आने की वजह से hummm या ok में आंसर देने लगते हैं जिससे सामने वाले को अच्छा महसूस नहीं होता है अगर आप इसी तरह लड़की के साथ पेश आते हैं तो लड़की को आपकी बातों से महसूस होता है कि आप बोर हो रहे हैं
या एक्टिव होकर बातचीत नहीं कर रहे हैं तो लड़की आपसे अपनी बातचीत वहीं पर खत्म कर देगी यह सोच कर कि आप उस में इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं
इसीलिए आपको एक्टिव रहकर लड़की को महसूस कराना है कि आप उसके मैसेज का इंतजार कर रहे थे या कर रहे हैं ऐसे में जब लड़की का मैसेज आता है और उस वक्त आप तुरंत रिप्लाई करते हैं तो लड़की को सच में महसूस होगा कि आप उसके मैसेज का इंतजार कर रहे थे
6. स्पेशल फील कराना
अगर आपकी अच्छी खासी लड़की से बातचीत शुरू हो गई है तो ऐसे में लड़की पटाने का एक बेस्ट तरीका और है आपके पास जी हां व्हाट्सएप पर लड़की पटाने के लिए लड़की को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट रोजाना विश करें
साथ ही केयर दिखाते हुए आप लड़की से उसका हाल-चाल अच्छे से पूछ सकते हो अगर आपको लड़की की बात से कहीं ना कहीं परेशानी महसूस हो रही है तब आप उसकी परेशानी की वजह पूछ सकते है
साथ ही लड़की को हौसला दे सकते हैं या बढ़ा सकते हैं ऐसा करने से लड़की को बेहद अच्छा लगेगा और इससे कहीं ना कहीं लड़की को स्पेशल महसूस होगा इस तरह से आप लड़की को व्हाट्सएप पर जल्दी पटा पाएंगे
7. डीपी की तारीफ करना
व्हाट्सएप पर लड़की पटाने के लिए लड़की की प्रोफाइल फोटो की तारीफ करना कभी ना भूले या यह कहें व्हाट्सएप पर लड़की पटाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है उसकी डीपी की तारीफ करना
ऐसा करने से लड़की को बेहद अच्छा लगेगा और अगर लड़की जल्दी-जल्दी अपनी डीपी चेंज करती है तो आप इस बात का खास ध्यान रखें और जब भी न्यू डीपी हो तो लड़की की तारीफ जरूर करें ऐसे में आपके चांस ज्यादा बढ़ सकते हैं
8. अच्छे स्टेटस लगाना
आप अपने दिल की बात जाहिर करने के लिए स्टेटस का सहारा ले सकते हैं शायद आप नहीं जानते हैं दिल की बातें बयां करने में गाने या शायरी अच्छा काम करते हैं
ऐसे मे आप अच्छे फीलिंग भरे स्टेटस जरूर लगाएं ताकि आपकी फिलिंग्स लड़की तक पहुंचे और आप लड़की को पटाने में कामयाब हो पाए इस तरह से आप लड़की को व्हाट्सएप पर जरूर पटा सकते हैं
9. लड़की को हंसाना
अधिकतर लड़कियां ऐसे लड़कों से जल्दी पट जाती हैं जो लड़के हंसमुख होते हैं तो इस बात का ध्यान रखते हुए आप जब भी लड़की से बात करें तब ऐसी बात करें जिससे लड़की को हंसी आए
या यह कहें आप लड़की से थोड़े फनी वे में बात करें ताकि लड़की हंसे अगर आप लड़की को ज्यादा से ज्यादा हंसाते हैं या खुश रखते हैं तो लड़की को आपकी कंपनी बेहद पसंद करेगी और इस तरह से आप व्हाट्सएप पर लड़की को आसानी से पटा सकते हैं
Also Read This – Ladki Ko Impress Karne Wale Question | लड़की से क्या सवाल करें
Also Read This – Ladki Se Kis Topic Par Baat Kare | बात करने के 15 Best टॉपिक
10. हर टाइम एक्टिव ना रहना
हर समय एक्टिव ना रहना इस चीज का आपको खास ध्यान रखना या यह कहे लड़की को यह महसूस ना हो कि आप हर समय अवेलेबल रहते हैं
अगर आप हर समय अवेलेबल रहते हैं ऑनलाइन रहते हैं तो इस तरह से आपका लड़की पर गलत इंप्रेशन पड़ सकता है अब आप समझ गए होंगे कि आप किस तरह से व्हाट्सएप पर लड़की को पटा सकते हैं
Ladki Ko WhatsApp Par Patane Ka Tarika – लड़की को व्हाट्सप्प पर कैसे पटाते हैं
- प्यारी बातें करना
- बात करने का तरीका
- लड़की के बारे में जानना है
- इंटरेस्टिंग बातें करना
- बोर ना होना
- हेलो हेलो
- स्टेटस की तारीफ करना
- फनी स्टेटस लगाना
- हमेशा अवेलेबल ना रहना
- फनी बातें करना
निष्कर्ष
इस लेख को पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे पटाए और लड़की को वाट्सएप पर कैसे इम्प्रेस करे अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी है
तो अपने दोस्तों में यह जानकारी शेयर करे यदि आप को हम से कुछ पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आप को जल्दी से जल्दी रिप्लाय करने की कोशिश करेंगे